पटना : 73. 71 लाख की प्रतिबंधित चायनीज लहसून जब्त - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

पटना : 73. 71 लाख की प्रतिबंधित चायनीज लहसून जब्त

Chienese-lahsoon-seized
पटना, 15 नवंबर, सीमा शुल्क पटना के आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक के दिशानिर्देश में चायनीज़ लहसून के तस्करी को रोकने के लिए पटना सीमा शुल्क के द्वारा विशेष अभियान चलाया जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप विगत दिनों में सीमा शुल्क पटना के द्वारा चायनीज लहसून के बहुत सारी जब्तियाँ हुई हैं l बुधवार  को चायनीज लहसून की कुल तीन जब्तियां की गई। जब्त की गई चायनीज लहसून की गाड़ी सहित अनुमानित मूल्य रूपये 73. 71 लाख है। सीमा शुल्क (निवारण)पटना के अधिकारियों के द्वारा प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर सिहोड़ी, गिरिडीह के नजदीक तस्करी कर लाए जा रहे 11.343 मिट्रिक टन चाईंनिस लहसुन को एक ट्रक (संख्या TG08U-0756) से जब्त किया गया जिसका ट्रक सहित अनुमानित मूल्य 68.70 लाख रूपये है। यह कार्यवाही अनीश गुप्ता, अपर आयुक्त एवं  प्रकाश सहाय, सहायक  आयुक्त (निवारण), पटना के नेतृतव में अन्य अधीक्षकों एवं निरीक्षकों के द्वारा की गई इसके अतिरिक्त अन्य दो करवाई में सीमा शुल्क  प्रमंडल मुजफ्फरपुर एवं सीमा शुल्क अंचल भागलपुर के अधिकारियों ने काँटी, मुजफ्फरपुर एवं तिलकामांजी चौक, भागलपुर में यात्री बस से क्रमशः 505 किलोग्राम एवं 1080 किलोग्राम चाईंनिस लहसुन को जब्त किया जिसका अनुमानित मूल्य 5.01 लाख रूपये है । सीमा शुल्क के अनुसार वर्ष 2014 से ही चाइनीज लहसुन को भारत में बैन कर दिया  गया है l इसके सन्दर्भ में 2016 में राजस्व ख़ुफ़िया निदेशालय ने एलर्ट  सर्कुलर जारी किया जिसके मुताबिक चायनीज लहसून में इम्बेलेसिया अल्लील नमक हानिकारक फ़ंगस के पाए जाने के कारण इसे  भारत में बैन कर दिया गया है और इसके गैर कानूनी तरीके से भारत में प्रवेश  को ले के सीमा शुल्क विभाग के फील्ड फॉरमेसन को चौकन्ना रहने के लिए कहा गया। फिलहाल इस बात की छानबीन की जा रही है कि उक्त तस्करी केरैकेट में कौन- कौन लोग शामिल है। इसके लिए आगे अन्य विधि सम्मत ज़रूरी  करवाई की जा रही है।  


आयुक्त डॉ यशोवर्धन पाठक ने बताया कि चाइनीज़ लहसून की तस्करी के खिलाफ विशेष अभियान आगे और भी अधिक प्रबलता से जारी रहेगा तथा इसके सेवन ना करने के लिए आमलोगों को जागरूक करने पर बल दिया जा रहा है क्योंकि चायनीजलहसून में हानिकारक फ़ंगस के पाए जाने के कारण इसके उपभोग से  उपभोक्ताओं में गंभीर स्वास्थ्य जोखिम पैदा होने की सम्भावना बहुतज्यादा होती है। इसके लिए मुख्यालय स्तर पर नियंत्रण कक्ष एवं उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है व सभी अधिकारीयों को इसके लिएअलर्ट रहने के लिए दिशा निर्देश जारी किया गया है। उन्होंने बताया कि तस्करी के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा तथा और भी अधिक प्रबलता से  कार्यान्वयन किया जाएगा एवं इसमें संलिप्त लोगों के विरुध सीमा शुल्कअधिनियम के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके अतिरिक्‍त अन्यविभागों यथा रेलवे पुलिस बल, पुलिस विभाग तथा अन्य  सरकारी संस्थाओं और सूचना देने वाले व्यक्तियों का भी सीमा शुल्क विभाग द्वारा चलाए जा रहे इस तस्कर निरोधक अभियान में भविष्य में भी बेहतर समन्वय और सहयोग अपेक्षित है ताकि ऐसी गैर कानूनी गतिविधि परपूर्णविराम लग सके।आयुक्त  ने यह भी बताया की तस्कर विरोधी अभियान में सहयोग करने वाले विभागों यथा रेलवे पुलिसबल, पुलिस विभाग तथा अन्य सरकारी संस्थाओं के अधिकारीयों एवंसूचना देने वाले व्यक्तियों को सीमा शुल्क अधिनियम के अंतर्गतप्रोत्साहन राशि देने का भी प्रावधान है।

कोई टिप्पणी नहीं: