सीहोर : गुरू सिंह सेवा समिति मनाएगी गुरूनानक देव प्रकाश पर्व - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 नवंबर 2024

सीहोर : गुरू सिंह सेवा समिति मनाएगी गुरूनानक देव प्रकाश पर्व

  • आज से शुरू होगा अखंड पाठ,आयोजित होगा अटूट लंगर

Prakash-parv-sehore
सीहोर। गंगा आश्रम स्थित गुरूद्वारा में गुरूनानकदेव का प्रकाश पर्व पारंपारिक रूप से हर्षोउल्लास के साथ गुरू सिंह सेवा समिति के द्वारा मनाया जाएगा। प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में बुधवार से अखंड पाठ शुरू होगा। शहर में संकीर्तन प्रभात फेरी भी निकाली जाएगी। अटूट लंगर का आयोजन किया जाएगा। गुरूद्वारा में पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमिता अरोरा अखंड पाठ साहिब में विशेष सेवा देंगे। गुरूनानक देव प्रकाश पर्व आयोजन को लेकर श्रीमति अमिता अरोरा ने बताया की गुरूद्वारा को विघुत झालरों से सजा दिया गया है गुरूदा दरबार को फूलों से भी सजाया जाएगा। प्रकाश पर्व को लेकर सिख समाज में उत्साह बना हुआ है। गुरूद्वारा में विशेष धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। गुरूद्वारा में बुधवार सुबह10 बजे से अखंड पाठ प्रारंभ किया जाएगा। गुरू सिंह सेवा समिति सदस्यों के द्वारा शहर के गंगा आश्रम, छावनी, गाड़ी अडडा रोड बस स्टेड मुख्य बाजार आदि में प्रभात फैरी निकाली जाएगी। शुक्रवार 15 नवम्बर को गुरूद्वारा में अटूट लंगर आयोजित किया जाएगा। समस्त कार्यक्रमों में सम्मिलित होने की अपील पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष जसपाल सिंह अरोरा और पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति अमिता अरोरा ने शहर के नागरिकों से की है।

कोई टिप्पणी नहीं: