सीहोर : ब्राह्मण महिला के तत्वाधान में भजन कीर्तन कर किया आंवला नवमीं की पूजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 नवंबर 2024

सीहोर : ब्राह्मण महिला के तत्वाधान में भजन कीर्तन कर किया आंवला नवमीं की पूजन

Amla-navmi-sehore
सीहोर। हर साल की तरह सर्व ब्राह्मण महिला मंडल के तत्वाधान में आंवला नवमीं का पर्व आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर शहर के गंज स्थित प्राचीन करोली माता मंदिर में सामूहिक रूप से महिलाओं ने भजन कीर्तन का आयोजन किया और उसके पश्चात आंवले की पूजा अर्चना की। इस संबंध में जानकारी देते हुए सर्व ब्राह्मण महिला मंडल की अध्यक्ष सुश्री नीलम शर्मा ने बताया कि दीपवाली के पश्चात आंवला नवमीं का काफी महत्व है। इसलिए मंडल के द्वारा सामूहिक रूप से आंवला नवमी के उपलक्ष्य में श्रद्धा भाव से आंवले के वृक्ष की पूजा अर्चना की गई। महिलाओं ने भक्तिभाव से व्यंजन, ऋतु फल और मिठाइयों का भोग लगाया। भगवान सत्यनारायण की कथा सुनाई। पूजा-पाठ के साथ परिवार की सुख-शांति, खुशहाली और समृद्धि की कामना की गई। पूजन के दौरान महिलाओं ने आंवले के पेड़ की परिक्रमा की, जिसमें सूत का धागा वृक्ष पर लपेटा गया। इसके साथ ही सुहाग सामग्री भी चढ़ाई गई। आंवला वृक्ष के नीचे भोग का आयोजन कर महिलाओं ने परिवार सहित भोजन का आनंद लिया। इस मौके पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखने को मिली। सनातन धर्म में आंवला नवमी का खास महत्व बताया गया है। मान्यताओं के अनुसार, इस दिन आंवले के वृक्ष की पूजा करने से मां लक्ष्मी का आशीर्वाद मिलता है। सामूहिक पूजन के दौरान महिला मंडल की ओर से शशी शर्मा, कुमकुम उपाध्याय, संगीता शर्मा, ज्योति शर्मा, शोभा शर्मा, सुधा व्यास, राधे शर्मा, रेखा शर्मा, साधना तिवारी, मनोरमा शर्मा, अनिता शर्मा, मोना शर्मा, राखी पारिक, वर्षा पारिक, करुणा शर्मा आदि शामिल थी। 

कोई टिप्पणी नहीं: