सीहोर : अन्नकूट महोत्सव के दौरान समिति ने किया सौन्दर्यकरण करने वाले कलाकारों को सम्मानित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 नवंबर 2024

सीहोर : अन्नकूट महोत्सव के दौरान समिति ने किया सौन्दर्यकरण करने वाले कलाकारों को सम्मानित

  • हनुमान फाटक वाले हनुमानजी की महिमा निराली है, यहां आने वाला कोई दुखी नहीं रहता है: अखिलेश राय

Annkoot-mahotsav-sehore
सीहोर। सीवन नदी तट स्थित प्राचीन हनुमान फाटक मंदिर में गोल्ड प्लेटेट सौन्दर्यकरण का आकर्षक कार्य श्रद्धालुओं के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है। अन्नकूट महोत्सव के दौरान सौन्दर्यकरण का काम करने वाली इंदौर की फर्म के कलाकारों का प्रसिद्ध समाजसेवी अखिलेश राय की उपस्थिति में हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों ने स्वागत कर सम्मानित किया गया।  हनुमान फाटक के पुजारी पंडित शेषनारायण तिवारी ने बताया कि पिछले कुछ महीनों से हनुमान फाटक मंदिर के सिंहासन, पिलर आदि का गोल्ड प्लेटेट(पीतल पर स्वर्ण की पालिश) का सौन्दर्यकरण का कार्य इंदौर की बाबाश्री इंटरप्राइजेस द्वारा किया जा रहा था। जिससे हनुमान फाटक की सुंदरता में चार चांद लग गए हंै। श्रद्धालु  भी सौन्दर्यकरण काम की प्रशंसा करते नहीं थक रहे हैं। सिंहासन आदि की नक्कासी का काम पूरा होने पर हनुमान मंदिर समिति के सदस्यों ने अन्नकूट महोत्सव के दौरान शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी अखिलेश राय की मौजूदगी में सौन्दर्यकरण का कार्य करने वाली इंदौर की कंपनी के ऑनर महेश शर्मा और दिपिन शर्मा का शाल श्रीफल और हनुमानजी का फोटो भेंट कर सम्मानित किया । इस अवसर पर मंदिर के पुजारी शेष नारायण तिवारी, राजेश तिवारी के अलावा समिति के शैलेष अग्रवाल, प्रवीण तिवारी, अतुल तिवारी, राहुल कौशल, आयुष सोनी,  हरीश सहित अन्य सभी साथी मौजूद थे। सम्मान समारोह में मौजूद समाजसेवी अखिलेश राय ने कहा कि हनुमान फाटक वाले हनुमानजी की महिमा निराली है। यहां आने वाले भक्तों की मुरादें पूरी हो जाती हैं। कोई दुखी नहीं रहता है। हनुमान फाटक पर हुआ सौन्दर्यकरण कार्य सभी भक्तों को भा रहा है।


 अब सभा मंडप में भी होगा सौन्दर्यकरण का काम

हनुमान मंदिर समिति ने बताया कि हनुमान फाटक पर अब दानदाताओं के सहयोग से हनुमान फाटक मंदिर के सभामंडप और दरवाजों इत्यादि का सौन्दर्यकरण का कार्य भी होगा। इसको लेकर भी योजना बनाई गई। अनकूट महोत्सव के दौरान अनेक भक्तों ने भगवान की प्रसादी ग्रहण कर धर्मलाभ उठाया।

कोई टिप्पणी नहीं: