वहीं गेंदबाजी में मधुबनी युथ क्रिकेट क्लब की ओर से सोनू ने 47 रन देकर 3 विकेट, शशांक ने 30 रन देकर 2 विकेट, फौजान, विकास, सादिक और आदित्य ने एक एक विकेट लिये। जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी और 215 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मधुबनी युथ क्रिकेट क्लब ने 33.5 ओवर खेल कर अपने सभी 10 विकेट खोकर 175 रन ही बना सकी। मधुबनी युथ क्रिकेट क्लब की ओर से बल्लेबाजी में सूर्यमोहन ने 13 रन, पीयूष ने 48 रन, सादिक ने 18 रन, गोविंद ने 4 रन, सावन ने 14 रन, सोनू ने 17 रन, गन्नी गणेश ने 25 रन और फैजान ने नाबाद 7 रन बनाये। गेंदबाजी में सद्भावना क्रिकेट क्लब की ओर से साकेत चौधरी ने 28 रन देकर 3 विकेट, संजीव ने 29 रन देकर 4 विकेट, अरविंद ने 23 रन देकर 2 विकेट और नज़्मुलेन ने 24 रन देकर 1 विकेट प्राप्त किया। आज का मैन ऑफ द मैच संजीव को आर पी एस ग्लोबल हॉस्पिटल के डॉ परवेज अहमद के हाथों प्रदान किया गया। आज के मैच के निर्णायक सुरेन्द्र नारायण सिंह और प्रफुल्ल कर्ण थे। कल विश्राम का दिन है। शनिवार को यासीन स्पोर्टिंग क्लब, बिस्फी और मधुबनी क्रिकेट क्लब, मधुबनी के बीच मैच खेला जायेगा।
मधुबनी (रजनीश के झा)। सचिव काली चरण ने बताया कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ द्वारा मधुबनी जिला क्रिकेट लीग सत्र 2024 - 25 का ग्यारवां मैच सद्भावना क्रिकेट क्लब, सागरपुर और मधुबनी युथ क्रिकेट क्लब, मधुबनी के बीच खेला गया। आज का मैच में सद्भावना क्रिकेट क्लब ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। निर्णायकों के द्वारा 35 - 35 ओवर का मैच करवाने का निर्णय लिया गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए डायमंड रेड क्रिकेट क्लब ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में 30 ओवर खेलकर अपने सभी 10 विकेट खोकर 215 रन बनाया। बल्लेबाजी में साकेत चौधरी ने 7 रन, अरविंद ने 34 रन, दिलशाद ने 27 रन, रमेश ने 1 रन, शुभम मिश्रा ने 43 रन, हिमांशु कुमार ठाकुर ने 36 रन, विशाल ने 5 रन, रौशन त्यागी ने 17 रन, संजीव ने 2 रन और अनुराग ने नाबाद 6 रन बनाया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें