श्री श्याम सखा अरदास मंडल के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि हर साल कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को खाटू श्याम जी जन्मोत्सव मनाया जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जो भी भक्त सच्चे मन से बाबा खाटू श्याम के दर्शन करने जाते है, उनकी हर अधूरी मुराद पूरी हो जाती है। साथ ही व्यक्ति को सभी दुख-दर्द से छुटकारा मिल जाता है। कार्यक्रम के दौरान भाजपा नेता आशीष पचौरी, नितिन अग्रवाल, विनोद माहेश्वरी, पवन गुप्ता, सुदुल डाबी, दुष्यंत सोनी, गगन सोनी, उमंग राठौर, राघव अग्रवाल, अमन चौरसिया, प्रकाश सोनी, राहुल परमार, सुमित माहेश्वरी, विपुल राठौर, लोकेन्द्र आर्य, वंश पचौरी, वरदान उपाध्याय, राहुल शुक्ला आदि शामिल थे।
सीहोर। प्रतिवर्ष अनुसार छावनी स्थित नमक चौराहा पर श्री श्याम सखा अरदास मंडल के तत्वाधान में बाबा खाटू श्याम का जन्मोत्सव आस्था और उत्साह के साथ मनाया गया। इस मौके पर भजन गायक अखिलेश माहेश्वरी, संतोष राठौर आदि ने भजनों की प्रस्तुति दी। इसके पश्चात महा आरती का आयोजन किया गया। देवउठनी एकादशी के उपलक्ष्य में शहर के नमक चौराहे पर खाटू श्याम का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर बाबा का भव्य शृंगार किया गया। वहीं बाबा के भक्तों ने जगह-जगह प्रसादी का आयोजन किया। खाटू श्याम जन्मोत्सव के चलते भक्तों ने शहर के अन्य स्थानों पर बाबा का भव्य दरबार सजाकर भंडारे का आयोजन किया। लोगों ने खाटू बाबा के नाम की प्रसादी पाई। वहीं कई जगहों पर खाटू श्याम के भजनों का आयोजन भी हुआ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें