- कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा उद्योग विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में अयोजित होगा कार्यक्रम, 1000 कलाकार लेंगे भाग।
मधुबनी (रजनीश के झा)। मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी के प्रांगण में जिला स्थापना दिवस 01 दिसंबर 2024 को पूर्वाह्न 08:00 बजे से विश्व का सबसे लंबा मिथिला पेंटिंग का एक दिन में सर्वाधिक कलाकारों द्वारा बनाया जाना है।कला संस्कृति एवं युवा विभाग तथा उद्योग विभाग, बिहार सरकार के संयुक्त तत्वावधान में मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी में लंबे से लंबे मिथिला पेंटिंग बनाने की योजना है। यह *पेंटिंग लगभग 2000 फीट लंबा होगा जिसमें राज्य भर के लगभग 1000 कलाकार भाग* लेंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकरों हेतु मानदेय, भोजन, नाश्ता तथा पेंटिंग-सामग्री किट मिथिला चित्रकला संस्थान, मधुबनी द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। श्री बिरेन्द्र प्रसाद, निदेशक मिथिला चित्रकला संस्थान द्वारा बताया गया कि उक्त आयोजन में भाग लेने के लिए मिथिला *चित्रकला संस्थान के वेवसाईट- Mithilachitrakalasansthan.in से फार्म प्राप्त कर सकते* है। फार्म जमा करने हेतु मिथिला चित्रकला संस्थान, सौराठ मधुबनी के ई-मेल mithilachitrakalasansthan@gmail.com या वाट्सप नंबर- 8898887356 पर भेज सकते है।अधिक जानकारी एवं फार्म प्राप्त करने के लिए दिये गए नंबर पर संपर्क कर सकते है। 8898887356 (विकास कुमार मंडल), 8709208164 (अरमान रज़ा) 3. 9534064401 (मो0 सरफराज)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें