आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन योजना योजना के अंतर्गत मधुबनी जिला में कुल 23 सरकारी अस्पताल तथा 17 निजी अस्पताल सूचीबद्ध है, जिसमें पात्र लाभार्थी चिकित्सा की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मधुबनी जिला में दिनांक 20 नवंबर 2024 से 10 दिसंबर 2020 तक विशेष अभियान का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें निम्न पात्र लाभार्थी आयुष्मान कार्ड बनवाएंगे। राशन कार्ड अधिकारी परिवार के सभी सदस्य, आशा कार्यकर्ता एवं उनके परिवार के सभी सदस्य, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं उनके परिवार के सभी सदस्य, भवन एवं अन्य का निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के निबंधित मजदूर एवं 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी वरिष्ठ नागरिक का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा।उक्त विशेष अभियान के दौरान सीएससी कार्यकर्ता, पंचायत कार्यपालक सहायक आशा वर्कर द्वारा दो-दूर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है। स्वयं भी मोबाइल पर प्ले स्टोर से आयुष्मान app download कर आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। जिलाधिकारी ने मीडिया के माध्यम से जिले वासियों से अपील किया की चलाया जा रहे हैं अभियान का अवश्य लाभ उठाएं एवं सभी पत्र परिवार अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं।उक्त अवसर पर उपनिर्देशक जनसम्पर्क, परिमल कुमार,डीपीएम हेल्थ, पंकज कुमार ,जिला समन्वयक प्रियरंजन आदि उपस्थित थे।
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए मधुबनी जिले में चलाई जा रही विशेष अभियान(20-11-2024 से 10-12-2024) की सफलता को लेकर प्रेस वार्ता किया। जिलाधिकारी ने उपस्थित मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य* *योजना अंर्तगत लाभुकों को प्रतिवर्ष प्रति परिवार ₹500000 तक देश के किसी भी सूचीबद्ध सरकारी एवं निजी अस्पताल में निशुल्क उपचार किया जाता है। 70 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों का निशुल्क आयुष्मान वह वंदना कार्ड बनाया जाता है। आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के अंतर्गत मधुबनी जिला में कुल पात्र लाभार्थियों की संख्या 40 लाख 37992 है, जिसमें कुल 14 55710* पात्र लाभार्थियों को आच्छादित किया जा चुका है। मधुबनी जिला की उपलब्धि कल 36.5% है। आयुष्मान कार्ड योजना के अंतर्गत मधुबनी जिला के 70 वर्षी या उससे अधिक उम्र के कुल 1158 वरिष्ठ नागरिकों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया है .
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें