जमशेदपुर, 30 नवंबर(विजय सिंह)। आज शनिवार को बाराद्वारी स्थित मिशनरी ऑफ चैरिटी "निर्मल ह्रदय" में रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन ने चैरिटी होम में रहने वाले आश्रितों, संचालकों व उपस्थित क्लब सदस्यों के लिए एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया. विख्यात चिकित्सक डा. निर्मल कुमार के निर्देशन में रोटरी ग्रीन की अध्यक्ष अनन्ना दत्ता,सचिव ममता मिश्रा, रंजीत टॉक तथा नीलम जायसवाल के सक्रिय सहयोग से आयोजित इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य शिविर में चैरिटी होम के कुल 76 आश्रितों के बोन डेन्सिटी(हड्डी घनत्व)व विटामिन-डी स्तर की जाँच की गई तथा सभी को विटामिन डी कैप्सूल तथा अन्य जरूरी दवाइयाँ निशुल्क प्रदान की गई. मिशनरी ऑफ चैरिटी के संचालक मंडल, कार्यरत कर्मचारियों, परिचालिकाओं और उसमें आसरा पाए लाभुकों ने रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के सभी सदस्यों के प्रति इस नेक कार्य को क्रियान्वित करने के लिए आभार प्रकट करते हुए काफी प्रशंसा की.
शनिवार, 30 नवंबर 2024
जमशेदपुर : मिशनरी ऑफ चैरिटी में रोटरी ग्रीन का स्वास्थ्य कैंप
Tags
# जमशेदपुर
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें