सीहोर : फायरिंग करने वाला आरोपी फरार, फरियादी ने लगाई सुरक्षा की गुहार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 नवंबर 2024

सीहोर : फायरिंग करने वाला आरोपी फरार, फरियादी ने लगाई सुरक्षा की गुहार

Firing-sehore
सीहोर। आमला गांव में फायरिंग करने वाला आरोपी फरार चल रहा है। फरियादी किसान परिवार दहशत में जी रहा है। हैरान परेशान किसान खेत में बोवनी भी नहीं कर पा रहा है। अनुविभागीय अधिकारी को आवेदन देकर फरियादी किसान ने सुरक्षा उपलब्ध कराने की गुहार लगाई है। मंडी थाना अंतर्गत ग्राम आमला में जमीनी विवाद को लेकर आत्माराम पिता प्रताप सिंह रघुवंशी पर 22 अक्टुबर को आक्रोशित होकर श्रीराम पिता आत्माराम ने अपनी बंदूक से फायरिंग कर दी थी जिस से बनवारी पिता आत्माराम घायल हो गया था। घटना को अंजाम देकर मौके से आरोपी श्रीराम फरार हो गया था। परिजनों ने ईलाज के लिए अस्पताल में बनवारी को भर्ती कराया था जिसके बाद मंडी थाना में एफआइआर दर्ज कराई थी। फरियादी किसान बनवारी अपनी खसरा नम्बर-46/3/2, 48/2, 8 49/2, 50/1, 50/4, 51-52/3, 1 262/193/2, 8-67/88 89/3, 90/2 कुल 21 एकड़ में कृषि भूमि में गेंहु की फसल के लिए बोवनी करना चाहता है लेकिन फरियादी किसान को फरार आरोपी श्रीराम का डर सता रहा है वह कभी भी हमला कर सकता है। फरियादी किसान आत्माराम पिता प्रताप सिंह रघुवंशी ने बोवनी कार्य के लिए पुलिस सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग एसडीएम तहसीलदार से की है।

कोई टिप्पणी नहीं: