मुजफ्फरपुर : जन सुराज के उम्मीदवार डॉ विनायक गौतम ने किया नामांकन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 नवंबर 2024

मुजफ्फरपुर : जन सुराज के उम्मीदवार डॉ विनायक गौतम ने किया नामांकन

  • पार्टी अध्यक्ष मनोज भारती समेत कई बड़े नेता और हजारों लोग हुए नामांकन सभा में शामिल

Jan-suraj-nomination
मुजफ्फरपुर (रजनीश के झा)। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में हो रहे विधान परिषद उपचुनाव के लिए जन सुराज के उम्मीदवार डॉ विनायक गौतम ने अपना नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। मुजफ्फरपुर के क्लब मैदान में जन सुराज की ओर से नामांकन सह आशीर्वाद सभा का आयोजन किया गया। सभा में जन सुराज के कार्यवाहक अध्यक्ष मनोज भारती, MLC अफाक अहमद, पूर्व MLC राम कुमार सिंह, पूर्व MLA किशोर कुमार मुन्ना, पूर्व MLC रामबली चंद्रवंशी, पूर्व विधायक सुरेश चंचल, पूर्व विधायक गुलाम जिलानी, सेवानिवृत अधिकारी ललन यादव, अजय द्विवेदी, एनपी मंडल आदि शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुजफ्फरपुर के जन सुराज जिला अध्यक्ष इंद्र भूषण सिंह अशोक ने की। नामांकन सभा में तिरहुत स्नातक क्षेत्र के सभी जिले सीतामढ़ी, शिवहर, मुजफ्फरपुर और वैशाली से हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। नामांकन सभा को संबोधित करते हुए जन सुराज के अध्यक्ष मनोज भारती ने कहा कि जन सुराज प्रत्याशी डॉ विनायक गौतम ने भी मेरी तरह नेतरहाट स्कूल से पढ़ाई की है। डॉ विनायक इस क्षेत्र के लोगों से सीधे जुड़े हुए हैं। वे उनके बीच रहकर उनकी सेवा करते रहे हैं। इसीलिए जन सुराज ने उन्हें अपना उम्मीदवार बनाया है और भविष्य में भी जन सुराज उन्हीं को अपना उम्मीदवार बनाएगा जो स्थानीय और ज़मीन से जुड़े हुए लोग हों। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जन सुराज का अभियान सिर्फ़ सत्ता हासिल करना नहीं है बल्कि हमारा संकल्प बिहार में बदलाव लाना है।


प्रशांत किशोर और जनता की उम्मीदों पर शत प्रतिशत खरा उतरने का प्रयास करूंगा: डॉ विनायक गौतम

नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद डॉ विनायक गौतम ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे पेशे से डॉक्टर हैं। अब तक उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र में पूरी ईमानदारी से सेवा की है। इसी तरह वे राजनीति में भी पूरी ईमानदारी से जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उन्होंने कहा कि राजनीति उनके लिए जनता की सेवा करने का दूसरा जरिया है। उन्होंने यह भी दावा किया कि उनका किसी से मुकाबला नहीं है। इसके साथ ही डॉ. विनायक गौतम ने जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि प्रशांत जी ने मुझ पर जो भरोसा जताया है, मैं उस पर शत प्रतिशत खरा उतरूंगा। उन्होंने यह भी कहा कि वे बिहार की जनता की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे और अगर ऐसा नहीं कर पाए तो अगली बार चुनाव नहीं लड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: