- बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना की राशि खर्च क्यों नहीं हुई, भाजपा-जदयू जवाब दे
पटना 14 नवंबर (रजनीश के झा)। भाकपा-माले की पोलित ब्यूरो की सदस्य व ऐपवा की महासचिव मीना तिवारी ने कहा है कि लड़कियों की शिक्षा व उनके सशक्तीकरण का ढोल पीटने वाली नीतीश सरकार की हकीकत एक बार फिर से उजागर हुई है. एक रिपोर्ट के अनुसार राज्य के 17 जिलों में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना का एक पैसा अभी तक खर्च ही नहीं हुआ है. जिन जिलों में खर्च हुआ है वहां भी पैसे को किसी और काम में लगा दिया गया है. यह साबित करता है कि भाजपा-जदयू सरकार लड़कियों की शिक्षा के प्रति कहीं से भी गंभीर नहीं है. उन्होंने याद दिलाया कि निर्भया फंड का पैसा भी इसी प्रकार प्रधानमंत्री मोदी जी के प्रचार में इस्तेमाल किया गया था. बलात्कारियों को खुलेआम संरक्षण देने वाली भाजपा आखिर बेटियों को सशक्त क्यों करना चाहेगी? उन्होंने कहा कि दूसरी ओर राजधानी पटना के शेल्टर होम में विषाक्त भोजन खाने के कारण तीन-तीन लड़कियों की मौत हो गई. कई लड़कियां जीवन-मौत से जूझ रही हैं. सरकार सच्चाई पर पर्दा डालने का ही काम कर रही है. इसके खिलाफ कल 15 नवंबर को पटना में ऐपवा-आइसा की ओर से संयुक्त प्रतिवाद किया जाएगा.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें