मधुबनी : शांतिपूर्ण निष्पक्ष पैक्स चुनावी की तैयारी पूरी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 25 नवंबर 2024

मधुबनी : शांतिपूर्ण निष्पक्ष पैक्स चुनावी की तैयारी पूरी

pacs-election
मधुबनी (रजनीश के झा)। शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में पैक्स निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के तहत कल 26 नवंबर 2024 मंगलवार   को जिले के रहिका ,पंडौल, राजनगर एवं बाबूबरही प्रखंड के 25 पैक्स के लिए सुबह 7 बजे से संध्या 4.30 बजे तक मतदान होगा।  64 मतदान केंद्र बनाए गए हैं एवं मतदाताओं की संख्या 55726 है। 21 पीसीपी 8 सेक्टर एवं चार जोनल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रथम चरण में मतगणना बाबूबरही प्रखंड में मतदान के दिन ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी वहीं शेष तीन प्रखंडों में मतदान के अगले दिन 27 नवंबर 2024 को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। मतदान के दिन पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रणकक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नंबर 06276 577 258 है। उक्त बातें जिलाधिकारी अरविन्द  कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से कहीं।उक्त अवसर पर उप निदेशक जनसम्पर्क परिमल कुमार,जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार आदि उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: