मधुबनी (रजनीश के झा)। शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में पैक्स निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह प्रतिबद्ध है। पैक्स चुनाव के प्रथम चरण के तहत कल 26 नवंबर 2024 मंगलवार को जिले के रहिका ,पंडौल, राजनगर एवं बाबूबरही प्रखंड के 25 पैक्स के लिए सुबह 7 बजे से संध्या 4.30 बजे तक मतदान होगा। 64 मतदान केंद्र बनाए गए हैं एवं मतदाताओं की संख्या 55726 है। 21 पीसीपी 8 सेक्टर एवं चार जोनल की प्रतिनियुक्ति की गई है। प्रथम चरण में मतगणना बाबूबरही प्रखंड में मतदान के दिन ही मतदान समाप्ति के तुरंत बाद होगी वहीं शेष तीन प्रखंडों में मतदान के अगले दिन 27 नवंबर 2024 को सुबह 8:00 बजे से प्रारंभ होगी। मतदान के दिन पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए जिला नियंत्रणकक्ष की स्थापना की गई है जिसका दूरभाष नंबर 06276 577 258 है। उक्त बातें जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आयोजित प्रेस वार्ता में उपस्थित मीडिया प्रतिनिधियों से कहीं।उक्त अवसर पर उप निदेशक जनसम्पर्क परिमल कुमार,जिला सहकारिता पदाधिकारी सुदर्शन कुमार आदि उपस्थित थे।
सोमवार, 25 नवंबर 2024
मधुबनी : शांतिपूर्ण निष्पक्ष पैक्स चुनावी की तैयारी पूरी
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें