सीहोर : सीएम कप को लेकर चर्च मैदान पर बैठक का आयोजन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

सीहोर : सीएम कप को लेकर चर्च मैदान पर बैठक का आयोजन

  • फुटबाल एसोसिएशन ने किया खेल प्रशिक्षकों का सम्मान

Sehore-football
सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर आगामी दिसंबर माह से होने वाली सीएम कप फुटबाल प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां शुरू हो गई है। इसको लेकर जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने दो दर्जन से अधिक खेल प्रशिक्षकों का सम्मान किया। इस मौके पर खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए एसोसिएशन के सदस्य मनोज दीक्षित ने बताया प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए अनेक योजना बना रही हे, जिससे प्रतिभाओं को मंच मिल रहा है। आगामी पांच दिसंबर से सीएम कप फुटबाल प्रतियोगिता का आयोजन होने वाला है। वहीं दिसंबर में खेल और युवा कल्याण विभाग के द्वारा खेलो एमपी यूथ गेम्स 2024 अंतर्गत फुटबाल, व्हालीबाल, बास्केटबाल, कबड्डी, खो-खो, एथलेटिक्स, क्रिकेट, बेडमिंटन, टेनिस, शतरंज, योगासन, बाक्सिंग, जूडो, कुश्ती, तैराकी, हाकी, वेटलिफ्टिंग की चयन स्पर्धा विकास खंड स्तर पर पांच से 11 दिसंबर एंव जिला स्तर पर 13 से 15 दिसंबर के मध्य आयोजित होने जा रही है।


17 वर्षीय अंशुल मंडलोई का नेशनल में चयन

जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने इस मौके पर सभी खेल संगठनों की मौजदूगी में भोपाल नाका स्थित आवासीय खेल-कूद संस्था में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत 17 वर्षीय अंशुल मंडलोई और उनके कोच अंकित गुप्ता का सम्मान किया। इस मौके पर बाक्सिंग कोच श्री गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था के खिलाड़ियों को जब भी मौका मिलता है, वह अपने प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है, 17 वर्षीय बाक्सर मंडलोई ने गत दिनों जबलपुर में शानदार प्रदर्शन के बल पर नेशनल में चयन हुआ है, बाक्सर ने जबलपुर में खेली गई प्रदेश स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में जबलपुर, ग्वालियर और रीवा के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड हासिल किया था, अब उनका दिल्ली में छह दिसंबर से होने वाली नेशनल बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस मौके पर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया।  कार्यक्रम में फुटबाल एसोसिएशन की ओर से आनंद उपाध्याय, राजाराम बड़े भाई, कमलेश अग्रवाल, वीरु वर्मा, मधुर विजयवर्गीय, विनय भटेले, प्रदीप वशिष्ठ, शैलेन्द्र चंदेल, अरुणा पारे, शिशिर शर्मा, शैलेन्द्र चौहान, प्रभात मेवाड़ा, संजय शर्मा, कराटे कोच लखन ठाकुर, चेतन मेवाड़ा, महेन्द्र शर्मा, नागेश व्यास आदि शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: