- फुटबाल एसोसिएशन ने किया खेल प्रशिक्षकों का सम्मान
17 वर्षीय अंशुल मंडलोई का नेशनल में चयन
जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया ने इस मौके पर सभी खेल संगठनों की मौजदूगी में भोपाल नाका स्थित आवासीय खेल-कूद संस्था में कक्षा दसवीं में अध्ययनरत 17 वर्षीय अंशुल मंडलोई और उनके कोच अंकित गुप्ता का सम्मान किया। इस मौके पर बाक्सिंग कोच श्री गुप्ता ने बताया कि हमारी संस्था के खिलाड़ियों को जब भी मौका मिलता है, वह अपने प्रदर्शन से क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे है, 17 वर्षीय बाक्सर मंडलोई ने गत दिनों जबलपुर में शानदार प्रदर्शन के बल पर नेशनल में चयन हुआ है, बाक्सर ने जबलपुर में खेली गई प्रदेश स्तरीय बाक्सिंग प्रतियोगिता में जबलपुर, ग्वालियर और रीवा के खिलाड़ियों को हराकर गोल्ड हासिल किया था, अब उनका दिल्ली में छह दिसंबर से होने वाली नेशनल बाक्सिंग प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इस मौके पर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले खिलाड़ियों और उनके प्रशिक्षकों का पुष्प माला पहनाकर सम्मान किया गया। कार्यक्रम में फुटबाल एसोसिएशन की ओर से आनंद उपाध्याय, राजाराम बड़े भाई, कमलेश अग्रवाल, वीरु वर्मा, मधुर विजयवर्गीय, विनय भटेले, प्रदीप वशिष्ठ, शैलेन्द्र चंदेल, अरुणा पारे, शिशिर शर्मा, शैलेन्द्र चौहान, प्रभात मेवाड़ा, संजय शर्मा, कराटे कोच लखन ठाकुर, चेतन मेवाड़ा, महेन्द्र शर्मा, नागेश व्यास आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें