मधुबनी : 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु चलेगा विशेष अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 17 नवंबर 2024

मधुबनी : 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु चलेगा विशेष अभियान

  • राशनकार्डधारी परिवार के सभी शेष बचे हुए सदस्यों एवं 70 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु 20 नवंबर से 10 दिसंबर तक आयोजित होने वाले विशेष अभियान को लेकर  ज़िला पदाधिकारी ने दिए आवश्यक निर्देश

Madhubani-ayishman-card-meeting
मधुबनी (रजनीश के झा)। समीक्षात्मक बैठक में ज़िला पदाधिकारी ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया कि सभी पीडीएस दुकान/पंचायत सरकार भवन/प्रखंड मुख्यालय/अनुमंडल मुख्यालय/समाहरणालय एवं सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों (PHC/CHC/SDH/DH)पर CSC के VLE के अलावे पंचायत कार्यपालक सहायक, विकास मित्र, इंदिरा आवास सहायक, जीविका के कैडर/कर्मी, आईसीडीएस के LS/अन्य तथा आशा /फैसिलिटेटर को भी अविलंब टैग करें एवं आयुष्मान भारत मोबाइल एप्लीकेशन /पोर्टल के माध्यम से self registration/operator ID की सुविधा के माध्यम से ज़्यादा से ज़्यादा लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्गत करवायें ताकि ज़िला के लक्ष्य को प्राप्त किया जा सके। सभी अधीक्षक /उपाधीक्षक/प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी को निदेश दिया गया विशेष अभियान के दौरान सभी स्वास्थ्य संस्थानों में सुबह 11 बजे से सभी डिजिटल काउंटर को सक्रिय करना सुनिश्चित करें एवं आमजनों के जानकारी के लिए स्वास्थ्य संस्थानों में आवश्यक प्रचार प्रसार की व्यवस्था करें ताकि लोगों को पता चले कि यहाँ आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु समर्पित आयुष्मान भारत का काउंटर है ।


आज के समीक्षात्मक बैठक में निदेश दिया गया कि सभी राशन कार्डधारी परिवार के सभी सदस्यों का अलग अलग आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए पंचायती राज प्रतिनिधि, आशा, जीविका,आईसीडीएस एवं विकास मित्र उन्हें प्रेरित  कर पीडीएस एवं चिह्नित शिविर स्थल पर राशन कार्ड एवं आधार कार्ड के साथ भेजेंगे। निदेश दिया गया कि विशेष अभियान से संबंधित पत्र /आदेशानुसार प्रतिनियुक्त पदाधिकारी एवं कर्मी अपने दायित्वों का तत्परता से पालन करें । आशा के द्वारा घर-घर जाकर आयुष्मान कार्ड बनाने का निदेश दिया गया, जिसके लिए उनका ऑपरेटर आईडी बनवाने एवं आवश्यक प्रशिक्षण देने का निदेश दिया गया । जिला शिक्षा पदाधिकारी को निदेश दिया गया की सभी विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक के माध्यम से विद्यार्थियों को उनका एवं उनके परिवार के सदस्यों का आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए प्रेरित करवायें ।


सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया की सोमवार तक सभी संबंधित के साथ समन्वय बैठक का आयोजन कर माइक्रोप्लान तैयार करें एवं आमजन को इसकी सूचना अवश्य दें । सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निदेश दिया गया की पंचायत में कार्यरत सभी पंचायत कार्यपाल सहायक का आयुष्मान कार्ड बनाने हेतु ऑपरेटर आईडी जिला क्रियान्वयन इकाई (आयुष्मान भारत), मधुबनी से समन्वय बनाते हुए आईडी बनवाना सुनिश्चित करें, जिला कार्यक्रम समन्वयक को निदेश दिया गया की पंचायत कार्यपालक सहायक का ऑपरेटर आईडी बनाने हेतु आवश्यक स्टेप्स की जानकारी देते हुए आईडी बनवाना सुनिश्चित करें । सभी MOs को निदेश दिया गया की पीडीएस के दुकान पर राशन कार्ड धारी परिवार के सदस्यों की उपस्थिति सुनिश्चित करवायें एवं शिविर के दौरान ऑपरेटर के बैठने एवं लाभार्थियों को पंक्तिबद्ध करवाना सुनिश्चित करें । सभी श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निदेश दिया गया कि अपने स्तर से BOcW के पंजीकृत मजदूरों को शिविर स्थल पर भेजने का प्रयास करें । 

ज़िला आईटी प्रबंधक को निदेश दिया गया कि प्रतिनियुक्त सभी कर्मियों/ऑपरेटरों/कैडर को आवश्यकतानुसार प्रशिक्षण देना सुनिश्चित करें एवं संबंधित वीडियो क्लिप को सभी संबंधित whatsapp group में साझा करना सुनिश्चित करें । सीएससी के प्रबंधक एवं समन्वयक को निदेश दिया गया कि प्रखंडवार VLE की सूची प्रखंड विकास पदाधिकारियों के साथ साझा करें । उक्त बैठक में सिविल सर्जन,जिला शिक्षा पदाधिकारी,ज़िला पंचायती राज पदाधिकारी, ज़िला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी,ज़िला कल्याण पदाधिकारी, डीएसओ,DPO -ICDS, जिला कार्यक्रम प्रबंधक DHS,ज़िला कार्यक्रम समन्वयन(आयुष्मान भारत),जिला सामुदायिक उत्प्रेरक एवं ज़िला प्रबंधक/ज़िला समन्वयन CSC तथा अनुमण्डल/प्रखण्ड स्तर से सभी अनुमंडल पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, प्रखंड आपूर्ति  पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक, CDPO, प्रखंड परियोजना प्रबंधक VC के माध्यम से भाग लिया ।

कोई टिप्पणी नहीं: