वाराणसी : गंगा घाटों पर गंदगी देख भड़के डीएम, लताड़े गए मातहत अफसर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 नवंबर 2024

वाराणसी : गंगा घाटों पर गंदगी देख भड़के डीएम, लताड़े गए मातहत अफसर

  • नाग-नथैया, छठ व देव दीपावली की तैयारियों का अचानक जायजा लेने पहुंचे जिलाधिकारी, कहा, नदी, कुंडों व तालाबों पर उमड़ने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा का रखा जाए पूरा ध्यान
  • गंगा घाटों पर सिल्ट सफाई के साथ समुचित प्रकाश एवं स्वच्छता व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाएं : एस. राजलिंगम

Varanasi-dm-visit-chhath-ghat
वाराणसी (सुरेश गांधी)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर नाग नथैया, छठ और देव दीपावली की तैयारियों को लेकर जिला प्रशासन हरकत में आ गया है। सोमवार को जिलाधिकारी एस. राजलिंगम सहित पुलिस के कई अफसर अचानक अस्सी, रीवा घाट, चेतसिंह सहित कई घाटों का निरीक्षण करने पहुंचे। वहां घाटों की दुर्दशा व जगह-जगह मिट्टी के लाट व तितर-बितर कूड़ा-कचरा देखकर हतप्रभ रह गए। फिर क्या आनन-फानन में घाटों की सफाई के जिम्मेदार अफसर बुलाएं गए और माकूल जवाब न मिलने पर जिलाधिकारी ने जमकर उनकी फटकार लगायी। साथ ही निर्देष दिया कि निर्धारित अवधि के भीतर घाटों की सफाई नहीं हुई तो जिम्मेदारों की खैर नहीं।


नाग नथैया, छठ व देव दीपावली महापर्व पर गंगा नदीं, कुंड व तालाबों के किनारे श्रद्धालु पूजन अर्चन के लिए पहुंचते हैं। ऐसे में सरकार उनकी चिकित्सा, सुरक्षा तथा सुविधा को लेकर काफी संजीदा है। योगी सरकार श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतज़ाम कर रही है। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी एस. राजलिंगम और अपर पुलिस कमिश्नर एस. चिनप्पा ने अस्सी घाट, गंगा महल घाट, रीवा घाट, दशाश्वमेध घाट, मणिकर्णिका घाट, नमों घाट आदि के अलावा ईश्वरगंगी तालाब आदि का निरीक्षण कर नगर निगम सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अस्सी घाट के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित पुरोहित व अन्य लोगों से घाट पर आने वाली श्रद्धालुओं-व्रतियों की अनुमानित संख्या की जानकारी ली।


उन्होंने मौके पर मौजूद अपर नगर आयुक्त को घाट पर जमी सिल्ट की सफाई, मिट्टी समतलीकरण, चेजिंग रूम, शौचालय, पीने के पानी की व्यवस्था, बेरिकाडिंग, लाइटिंग, साइनेज और आस पास के मलबे को तत्काल हटवाने के निर्देश दिए। मौके पर कम मैनपावर के लगे होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त की और ठेकेदार व अपर नगर आयुक्त को नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को ठेकेदार और मैनपावर बढ़ाकर सभी घाटों की साफ सफाई कराने के निर्देश दिए। उन्होंने इन सभी व्यवस्थाओं के लिए एक नोडल अधिकारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि लोगों के आवागमन की बेहतर प्लान तैयार कर लें। इसके अलावा उन्होंने ईश्वरगंगी तालाब का भी निरीक्षण किया। वहाँ पर साफ सफाई का काम चल रहा था।उन्होंने जल पुलिस और एनडीआरएफ को भी मुस्तैद रहने के निर्देश दिए।

कोई टिप्पणी नहीं: