पटना : लखीसराय में भैंस चोरी के तथाकथित आरोप में एक समुदाय को बनाया जा रहा निशाना - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 नवंबर 2024

पटना : लखीसराय में भैंस चोरी के तथाकथित आरोप में एक समुदाय को बनाया जा रहा निशाना

  • भैंस चोरी का आरोप झेल रहे इम्तयाज अंसारी हाल ही में लोजपा में हुए थे शामिल, रात के अंधियारे में महिलाओं-बच्चों और बेगुनाहों को पुलिस रही धमका

cpi-ml-kunal
पटना 18 नवंबर, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने कहा है कि लखीसराय जिले में भैंस चोरी के एक तथाकथित आरोप में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ विगत एक सप्ताह से लगातार उन्माद भड़काने की साजिश रची जा रही है. मामला यह है कि विगत 11 नवंबर को बेगुसराय जिले के साम्हो के सलहा गांव के रहने वाले सीताराम यादव की भैंस खो गई. बगल के लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा प्रखंड के मौलानगर लालगंज निवासी मो. सउद कुरैशी के यहां एक भैंस के खाल का हवाला देकर कहा गया कि यह खाल उसी भैंस की है. जबकि अगले ही दिन वकील यादव के यहां सीताराम यादव की भैंस मिल गई थी. लेकिन बजरंग दल ने वकील यादव पर सच्चाई को छुपाने का दवाब बनाया और उसके कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम का नारा और महिलाओं को भद्दी-भद्दी गालियां देते हुए मुस्लिम मुहल्ले पर हमला कर दिया, घरों में आग लगाने की धमकी दी तथा पूरे इलाके में उन्माद फैलाने की साजिश की. मो. इम्त्याज कुरैशी सहित 7 लोगांें को भैंस चोरी का आरोपित बना दिया गया. सनद रहे कि मो. इम्त्याज कुरैशी लंबे समय से राजद समर्थक रहे हैं. लेकिन कुछ ही दिन पहले उन्होंने लोजपा की सदस्यता ग्रहण की है. बिहार के उपमुख्यमंत्री श्री विजय कुमार सिन्हा और भाजपा के लखीसराय जिला अध्यक्ष पप्पू सिंह इन सभी सात आरोपितों की गिरफ्तारी का लगातार दबाव प्रशासन पर बना रहे हैं. फिलहाल, आरोपित गिरफ्तारी से बाहर हैं.


लगभग हर रोज पुलिस रात के अंधेरे में मुस्लिम मुहल्ले में पहुंचती है और महिलाओं-बच्चों को धमकाती है. उनसे उनका आधार कार्ड मांगती है. भाजपा के जिलाध्यक्ष सार्वजनिक रूप से बयान दे रहे हैं कि यदि आरोपित नहीं मिल रहे तो घर से किसी को भी उठा लो. उनके दबाव में 17 नवंबर को स्थानीय थाना ने दो बुजुर्ग सहित 5 लोगों को दिन भर थाने में बैठाए रखा. भाकपा-माले ने इस मसले पर प्रशासन के सांप्रदायिक रूख की कड़ी आलोचना की है. कहा कि नीतीश कुमार सांप्रदायिकता से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करने का दावा करते हैं लेकिन उनके उपमुख्यमंत्री के ही इशारे पर लखीसराय में मुस्लिम समुदाय के खिलाफ नफरत व हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है. ताज्जुब तो यह कि आरोपित इम्तयाज कुरैशी फिलहाल लोजपा में हैं. लेकिन इस पर लोजपा नेता चिराग पासवान की भी बोलती बंद है. भाकपा-माले नीतीश कुमार से इस मसले पर अपने स्तर से संज्ञान लेने और मुस्लिम मुहल्ले में भाजपा के इशारे पर आतंक की पैदा कर दी गई स्थिति पर रोक लगाने की मांग की है.

कोई टिप्पणी नहीं: