जल-जीवन-हरियाली दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में कई कार्यक्रम हुए आयोजित,जिलधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने निजी मकानों में छत वर्षा जल संचयन प्रणाली लगाने एवं जल संरक्षण को लेकर जिले वासियों से किया अपील।मधुबनी, 5 नवम्बर (रजनीश के झा) जल-जीवन-हरियाली दिवस पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वाधान में समाहरणालय में कई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। समाहरणालय में जल-जीवन -हरियाली से संबंधित सेल्फी सेन्टर बनाया गया था । सेल्फी सेन्टर में सेल्फी लेने के लिए काफी उत्साह देखा गया। डीएम अरविन्द कुमार वर्मा,डीडीसी दिपेश कुमार, सहित सभी अधिकारियों एवं आमजन ने सेल्फी लेकर जल-जीवन-हरियाली, तभी होगी जीवन मे खुशहाली का संदेश दिया। इस अवसर पर अपने संबोधन में जिलाधिकारी ने कहा कि व्यापक जनसहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा,व्यापक जनसहभागिता के लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार जरूरी है। उन्होंने कहा कि जनसहयोग से ही इस अभियान को सफल बना सकते है। उन्होंने कहा कि आज मधुबनी का शहर भूगर्भ जल स्तर चिंता का विषय बना हुआ है। उन्होंने कहा कि हमे वर्षा जल को व्यर्थ बहने नही देना है, बल्कि इसका संचयन करना होगा। जिलाधिकारी ने निजी मकानों में छत वर्षा जल संचयन प्रणाली लगाने एवं जल संरक्षण को लेकर जिले वासियों से अपील भी किया। जल-जीवन-हरियाली एवं पर्यावरण संरक्षण को लेकर उपस्थित सभी अधिकारियों को 11 संकल्प भी दिलवाई गई। इसके पूर्व जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, परिमल कुमार ने जिलाधिकारी सहित सभी आगत अतिथितियों का स्वागत करते हुए बताया कि बिहार सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में जल जीवन हरियाली मिशन की सफलता को लेकर प्रत्येक महीने के प्रथम मंगलवार को अलग अलग विभागों के तत्वावधान में "जल जीवन जागरूकता अभियान" के विषय पर परिचर्चा का आयोजन किया जाता है। इस बार यह अवसर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग को प्राप्त हुआ है। अपर समाहर्ता संतोष कुमार ने कहा कि जल संचयन को हमे अपनी आदत बनानी होगी।
मंगलवार, 5 नवंबर 2024
मधुबनी : व्यापक जनसहभागिता से ही जल-जीवन-हरियाली अभियान सफल होगा : डीएम
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें