कैमूर : प्रशांत किशोर के प्रयासों से मिली राहत, रामगढ़ की जनता ने जताया आभार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 नवंबर 2024

कैमूर : प्रशांत किशोर के प्रयासों से मिली राहत, रामगढ़ की जनता ने जताया आभार

Prashant-kishore-jan-suraj
कैमूर/रामगढ़ (रजनीश के झा) : जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने आगामी उपचुनाव के मद्देनजर रामगढ़ में जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान खरसरा और महमूदगंज क्षेत्र की जनता वहां पहुंचकर प्रशांत किशोर का आभार व्यक्त किया। स्थानीय निवासियों ने बताया कि रेल्वे ट्रैक पर अन्डर पास सही तरीके से नहीं बनने के वजह से क्षेत्र में लगातार हो रही दुर्घटनाओं के कारण लोगों में डर का माहौल बना हुआ था, परंतु अब तक कोई नेता या जन प्रतिनिधि उनकी समस्याओं को सुनने या समाधान हेतु पहल करने नहीं आया था। प्रशांत किशोर पहले ऐसे जनप्रतिनिधि हैं जिन्होंने उनकी तकलीफों को सुना और समाधान का आश्वासन दिया। प्रशांत किशोर के प्रयासों के चलते संबंधित अधिकारी अगले ही दिन क्षेत्र में पहुंचकर समस्या की जांच और समाधान के लिए सर्वेक्षण करने लगे, जिससे जनता को राहत मिली है। स्थानीय नागरिकों ने जनसभा के मंच से प्रशांत किशोर को उनके सक्रिय सहयोग और तत्काल पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापन किया।

कोई टिप्पणी नहीं: