- सीहोर जिला भाजपा की संगठन पर्व को लेकर कार्यशाला सम्पन्न
- जिले के 1242 बूथ समितियां के गठन की प्रक्रिया 26 से 30 नवम्बर तक पूर्ण होगी,प्रत्येक बूथ समिति में होगी कम से कम 3 महिलाएं
भाजपा जिला अध्यक्ष रवि मालवीय ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन पर्व के तहत बूथ समितियों का गठन सर्वसम्मति से सर्वव्यापी और सर्व स्पर्शी बने उसमे कम से कम 3 महिलाओं को भी शामिल करना है। 26 से 30 नवंबर तक स्थानीय समितियां के चुनाव समय सीमा के पहले ही संपन्न हो जाना चाहिए जिसमें सर्व समाज एवं प्रत्येक बूथ पर तीन-तीन महिलाओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के साथ शामिल किया जाए ताकि मातृ शक्ति आगे बढ़े और आगामी चुनाव में बुथ पर उनकी महत्वपूर्ण भूमिका हो। भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा सबका साथ सबका विश्वास सबका विकास और सब का संकल्प यह भाव को लेकर काम कर रही है । स्थानीय समितियां का गठन में संगठनत्मक कार्यक्रमों के आयाम के जिसमें पन्ना प्रमुख, व्हाट्सएप ग्रुप प्रमुख, मन की बात, जैसे कार्यक्रमों को संपन्न कर सके की जिम्मेदारियां सौपी जाये । जिले की कार्यशाला को जिला भाजपा के प्रभारी बहादुरसिंह मुकाती,पूर्व जिला अध्यक्ष सीताराम यादव ने भी संबोधित किया। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सुशील संचेती ने जानकारी देते हुए बताया की संगठन पर्व के तहत जिला कार्यशाला में जिले के सभी 22 मंडलो की 1242 बूथ समितियों के गठन,मंडलो,शक्ति केंद्रों की कार्यशालाओं,25 नवम्बर को सक्रिय सदस्यता सूची का प्रकाशन,26 से 30 नवम्बर तक बूथ समितियों के गठन की प्रक्रिया पूर्ण करने की कार्ययोजना को अंतिम रूप दिया गया है। जिले के सभी 22 मंडलो में 20-21 नवम्बर को एवं 22,23,24 को सभी शक्ति केंद्रों पर कार्यशालाओं का आयोजन सम्पन्न होगा। सभी मंडलो के चुनाव अधिकारियों को जो कि अन्य विधानसभा से होंगे को जिम्मेदारी सौपी गई है। वही अन्य मंडलो के सदस्यो को शक्ति केंद्रों की जिम्मेदारी अधिकारियों को सौपी गई है। जिला कार्यशाला का संचालन लखनयादव ने एवं आभार धारासिंह पटेल ने व्यक्त किया। जिला कार्यशाला में सभी अपेक्षित पदाधिकारी,जनप्रतिनिधि उपस्तिथ रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें