पटना : पावर स्टार पवन सिंह का नया धमाका "आहो राजा" रिलीज के साथ हुआ वायरल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 29 नवंबर 2024

पटना : पावर स्टार पवन सिंह का नया धमाका "आहो राजा" रिलीज के साथ हुआ वायरल

Pawan-singh-bhojpuri
पटना (रजनीश के झा)। भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह का नया गाना "आहो राजा" रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है। यह गाना वेब म्यूजिक के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है और चंद घंटों में लाखों व्यूज हासिल कर चुका है। गाने में दर्शन बनिक के साथ पवन सिंह की ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री भी कमाल की है। गाने में पवन सिंह की दमदार आवाज और एनर्जी ने इसे खास बना दिया है। उनके साथ खूबसूरत अदाकारा का ग्लैमरस अंदाज गाने को और भी आकर्षक बना रहा है। "आहो राजा" एक पेपी डांस नंबर है, जिसमें मस्ती और धमाल का बेहतरीन तड़का देखने को मिलता है। फैंस ने गाने को लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया दी है। यूट्यूब और सोशल मीडिया पर इसे लाइक्स और कमेंट्स की बारिश हो रही है। पवन सिंह के फैंस का कहना है कि यह गाना पार्टी और डांस फ्लोर पर धूम मचाने वाला है।

 

गाने "आहो राजा" को लेकर पवन सिंह ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, "यह गाना मेरे दिल के बहुत करीब है। इसे तैयार करने में हमारी पूरी टीम ने कड़ी मेहनत की है। 'आहो राजा' एक ऐसा गाना है, जो हर पीढ़ी के लोगों को पसंद आएगा और डांस फ्लोर पर धूम मचाएगा।" पवन सिंह ने बताया कि इस गाने का म्यूजिक और लिरिक्स खासतौर पर युवा दर्शकों को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। उन्होंने कहा, "गाने की एनर्जी और बीट्स आपको झूमने पर मजबूर कर देंगी। हमने इसे मॉडर्न टच के साथ भोजपुरिया अंदाज में पेश किया है, जो दर्शकों को एक नया अनुभव देगा।" उन्होंने दर्शकों से अपील की कि वे इस गाने को देखें, सुने और इसे बड़े पैमाने पर शेयर करें ताकि भोजपुरिया म्यूजिक की पहुंच और बढ़ सके। "आहो राजा" को भव्य तरीके से फिल्माया गया है। इसका म्यूजिक और लिरिक्स पूरी तरह से युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर तैयार किए गए हैं, जो इसे खास बनाता है। पवन सिंह का यह गाना एक बार फिर यह साबित करता है कि वह भोजपुरिया सिनेमा के बेताज बादशाह हैं। आपको बता दें कि गाने के संगीतकार प्रियांशु सिंह और गीतकार प्रिंस प्रियदर्शी हैं। निर्देशक  दीपांश सिंह और प्रबंधन अमित सिंह हैं। कोरियोग्राफर गोल्डी और सनी, डीओपी वज़ीर और रवि , जबकि पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: