मधुबनी : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाई गई जागरूकता अभियान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 6 नवंबर 2024

मधुबनी : नुक्कड़ नाटक के माध्यम से चलाई गई जागरूकता अभियान

Iprd-awareness-madhubani
मधुबनी (रजनीश के झा)। सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग मधुबनी के तत्वाधान में  श्रम संसाधन विभाग से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी का प्रचार-प्रसार नुक्कर नाटक के माध्यम से किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से श्रम संसाधन विभाग से संबंधित योजनाओं का प्रचार– प्रसार  कला जत्था ग्रुप के माध्यम से किया गया। मधुबनी शहर के विभिन्न चौक चौराहा, बस स्टेंड, रेलवे स्टेशन, आदि स्थानों पर मजदूरों के श्रम निबंधन कराने, मजदूर की स्वभावित मृत्यु, दुर्घटना मृत्यु, पूर्ण स्थायी एवं आंशिक नि:शक्तता,असाध्य रोगों के लिए चिकित्सा सहायता, पंजीकृत मजदूर के संतान को छात्रवृति आदि योजनाओं की जानकारी नुक्कर नाटक के द्वारा दी है।साथ ही बाल श्रम के रूप मे बच्चों का पलायन रोक-थाम एवं सरकार के योजनाओ की जानकारी दी गई। डीपीआरओ परिमल कुमार  ने बताया की किसी भी दुकान / प्रतिष्ठान / कल कारखानों आदि मे 14 वर्ष से कम उम्र के बच्चों तथा 18 वर्ष से कम उम्र के किशोर एवं किशोरियों से कार्य कराना संज्ञेय तथा दंडनीय अपराध है। बच्चों का सही जगह विद्यालय और खेल का मैदान है।

कोई टिप्पणी नहीं: