- पश्चिम बंगाल में नेहारी सीट पर माले को सीपीएम व अन्य वाम दलों के समर्थन से वाम एकता को मिलेगी मजबूती
उन्होंने कहा कि झारखंड की 81 में 78 सीटों पर हमारे बीच पूर्ण तालमेल है. पूर्ण तालमेल के तहत माले तीन सीटों पर चुनाव लड़ रही है लेकिन राज धनवार में यह एकता नहीं हो सकी है जबकि 2014 में इस सीट पर माले ने जीत हासिल की थी और 2019 में कुछ मतों के अंतर से तीसरे स्थान पर रही थी. राजधनवार की सीट पर जेएएमएम द्वारा उम्मीदवार को खड़ा करना दुर्भाग्यपूर्ण है फिर भी राज्य में इंडिया गठबंधन एकताबद्ध होकर चुनाव के मैदान में है. पश्चिम बंगाल में पहली बार भाकपा-माले को सीपीएम और अन्य वाम दलों का समर्थन मिला है. पश्चिम बंगाल में 6 सीटों पर हो रहे उपचुनाव में नेहारी सीट पर भाकपा-माले प्रत्याशी को वामपंथी दलों का समर्थन है. हम उम्मीद करते हैं कि इससे पश्चिम बंगाल में वामपंथी एकता को एक नई ताकत मिलेगी. अमेरिका में ट्रम्प की जीत वहां के आर्थिक संकट का परिणाम है. उनकी जीत से गाजा सहित पूरी दुनिया में शांति व न्याय की उम्मीद रखने वाली ताकतों को धक्का लगा है. गाजा के सवाल पर जो बाइडन की नीति ने भी निराशा ही पैदा किया था. ट्रम्प का मुख्य प्रचार फोकस संयुक्त राज्य अमेरिका में अवैध आप्रवासन को लेकर रहा है. तकरीबन एक करोड़ लोगों को अवैध बताकर देश से बाहर कर देने का उनका लक्ष्य है. भारत में मोदी सरकार भी यही काम कर रही है. इससे अमेरिका में जो माहौल बनेगा वह अश्वेतों और भारतीयों के भी खिलाफ भी जाएगा. इससे नस्लवाद और हिंसा को बढ़ावा मिलेगा. यह बेहद दुखद होगा. कनाडा के मसले पर उन्होंने वहां रहे रहे भारत मूल के हर धर्म जाति समुदाय के लोगों से मिलजुलकर रहने की अपील की. कहा कि आज जो हम भारत के अंदर देख रहे हैं अब वह देश के बाहर भी देखा जा रहा है. यह अफसोस जनक है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें