सीहोर : पुष्प और इत्र वर्षा के साथ खाटू श्याम के मंदिर में आयोजित हुई भजन संध्या - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 नवंबर 2024

सीहोर : पुष्प और इत्र वर्षा के साथ खाटू श्याम के मंदिर में आयोजित हुई भजन संध्या

  • कीर्तन की है रात बाबा आज थाणे आनो है... जैसे कई प्रसिद्ध भजनों के साथ बाबा श्याम का मनाया जन्मोत्सव

Khatu-shyam-sehore
सीहोर। जनता कालोनी एमपीइबी रोड स्थित श्री खाटू श्याम बाबा के मंदिर में देव उठनी एकादशी पर्व पर खाटू श्याम बाबा की भजन संध्या का आयोजन किया गया। साथ ही बाबा को 56 भोग लगाए गए। इस मौके पर श्रद्धालुओं ने भक्ति गीतों की मनोहारी धुन पर देव उठनी एकादशी के अवसर पर मंगलवार को देर रात तक झूमते हुए श्याम बाबा की भक्ति की। वही दूसरे दिन बुधवार को आयोजित हुए भंडारे में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। एमपीइबी रोड़ स्थित आयोजित भजन संध्या में बाबा श्याम का जन्मोत्सव मनाया। वही पुष्प वर्षा, इत्र वर्षा भी की गई। कार्यक्रम में राधा कृष्ण की झांकी भी कार्यक्रम में आकर्षण का केंद्र रही। कार्यक्रम में शामिल श्रद्धालुओं ने बाबा श्याम का पूजन-अर्चन के बाद हारमोनियम की मनोहारी धुनों और ढोलक की थापों पर कीर्तन का शुभारंभ किया। मंदिर प्रांगण में आयोजित भजन संध्या में भजन गायक ममता गुप्ता, मोहित जोशी सहित अन्य गायकों ने पानी है सर से ऊपर मुसीबत आ खड़ी है, हम तो बाबा के सहारे रहते है, तीन बाण के धारी तीनों बाण चलाओ ना, किर्तन की है रात बाबा आज थाणे आनो हैं, मेरे सिर पर रख दो बाबा अपने दोनों हाथ, देना हो तो दीजिए जनम-जनम का साथ, हारे के सहारे श्याम खाटू हमारे आदि भजनों का गायन करते हुए जमकर थिरके। खाटू श्याम के मंदिर में बाबा श्याम का जन्मोत्सव श्रद्धालुओं ने पूरी भक्ति भाव के साथ मनाया। समापन पर महिलाओं ने बाबा के चरणों में माथा टेक परिवार सुख-समृद्धि कामना की। आरती के बाद प्रसाद वितरण हुआ। इसके बाद बुधवार को भंडारे का भी आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के श्रद्धालुगण बड़ी संख्या में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं: