सीहोर। शहर के विश्रामघाट मां चौसट योगिनी मरीह माता मंदिर आगामी दिनों में अब हाईमास्क की रोशनी से सराबोर नजर आएगा। इसके अलावा यहां पर नगर पालिका के द्वारा हाई मास्क और टीन शेड और सीसी रोड निर्माण आदि किया जाएगा। इसको लेकर नगर पालिका के अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने यहां पर उपस्थित मंदिर के व्यस्थापक गोविन्द मेवाड़ा, रोहित मेवाडा सहित अन्य श्रद्धालुओं के अनुरोध पर निर्णय लिया है और स्थानीय पार्षद एवं नगर पालिका के उपाध्यक्ष विपिन शास्ता से चर्चा कर मंदिर परिसर में होने वाले निर्माण कार्य की रूपरेखा तैयार करने की बात कही है। इस मौके पर मंदिर के व्यवस्थापक के अलावा श्रद्धालु जितेन्द्र तिवारी, जगदीश कुशवाहा, मनोज दीक्षित मामा, प्रकाश भाई, सुनील चौकसे, अजय राय, रितेश अग्रवाल, शुक्रवार को चौसट योगिनी मरीह माता मंदिर परिसर में सुबह पूर्ण विधि विधान से माता देवी की आरती पूजा अर्चना की गई। इसके पश्चात सुबह ग्यारह बजे यहां पर कथा का आयोजन के पश्चात कन्या भोजन के बाद दोपहर में अन्नकूट की प्रसादी का वितरण किया गया।
रात्रि को 51 दीप प्रज्जवलित किए
जिला संस्कार मंच के संयोजक मनोज दीक्षित मामा ने बताया कि पूर्णिमा को देव दीपावली के नाम से भी जाना जाता है। कार्तिक पूर्णिमा के दिन जो व्यक्ति किसी पवित्र नदी में स्नान और दान पुण्य करता है तो उसे इस पूरे महीने की गई पूजा पाठ के बराबर फल मिलता है। धार्मिक मान्यता है कि पूर्णिमा के दिन व्रत और पूजन करके बछड़ा दान करने से शिवतत्व और शिवलोक की प्राप्ति होती है। कार्तिक पूर्णिमा को महत्व जितना शैव मत में है उतना ही वैष्णवों में भी है। इस मौके पर रात्रि को मंदिर परिसर में 51 से अधिक दीप प्रज्जवलित किए गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें