- अम्बेडकर पार्क में धरना देकर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने दिया, राज्यपाल के नाम कलेक्ट्रेट पहुंचकर ज्ञापन
ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष निशांत वर्मा ने बताया की गोहटा गांव में आतंक के कारण भय का वातावरण इस तरह निर्मित हो गया था कि ग्रामीणजन अपनी शिकायत लेकर थाने तक जाने में डर रहे थे और ये थाने भी नहीं पहुंच सके। आतंक का तांडव विजयपुर विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी तथा वनमंत्री रामनिवास रावत के पक्ष में मतदान ना होना मुख्य कारण है क्योंकि आदिवासी अंचल एवं जाटव समाज के लोगों द्वारा भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में खुलकर प्रचार प्रसार नहीं किया गया क्षेत्र में चर्चा व्याप्त रहीं कि उक्त समुदाय द्वारा कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान किया गया है इसलिए गुण्डों, बदमाशों को भेजकर गोहटा गांव में आतंक फैलाया गया, घरों में तोडफ़ोड़ की गई, फसले फूक दी गई तथा बाबा साहेब की मूर्ति को खंडित कर दी गई। ब्लॉक कांग्रेस कमेटी राज्यपाल से 13 नवंबर के दौरान हिंसक गतिविधियों को अंजाम देने और बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा तोडऩे वालों के विरुद्ध तत्काल दण्डात्मक कार्यवाही कर गिरफ्?तार किया जाये तथा गोहटा गांव के निवासियों को उचित पुलिस सुरक्षा मुहैया कराई जाने मांग करती है। आरोपियों पर कार्रवाही नहीं की जाती है और घटनाओं की पुनावज़्ृत्ति होती है तो कांग्रेस उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। धरना प्रदर्शन में प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष राजीव गुजराती, नईम 'नवाब, राजाराम बड़े भाई, ओम वर्मा, सीताराम भारती, ओम बाबा राठौरÓ, अनीस खा, राजेश भूरा यादव, प्रीतम दयाल चौरसिया, सुरेश गुप्ता, घनश्याम यादव, मजीद अंसारी, विवेक राठौर, डा मारुती राव, राकेशÓ वर्मा, नरेन्द्र खंगराले, चिनू ठाकुर, तुलसी राठौर, केके रिचारिया, भगत तौमर, इश्वर सिंह बहादुर,आशिफ अंसारी, कमलेश चाडक, प्रदीप सरकार, विवेक टांक, पंकज शर्मा,मनीष मेवाड़ा, हर्ष यादव आदि कांग्रेस कार्यकर्ता शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें