मधुबनी। : जिला क्रिकेट संघ की विशेष आम सभा हुई आयोजित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 14 नवंबर 2024

मधुबनी। : जिला क्रिकेट संघ की विशेष आम सभा हुई आयोजित

Mdca-madhubani-meeting
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला क्रिकेट संघ की विशेष आम सभा की बैठक सरोजा नन्द झा सोहन जी के मधुबनी आवास पर  वुधवार को जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र के अध्यक्षता में हुई l बैठक में वार्षिक आम सभा में लिए गए सभी निर्णयों को सर्व सम्मति से पारित किया गया l अध्यक्ष  चंडेश्वर मिश्र के आदेशानुसार, जिला लीग क्रिकेट प्रतियोगिता 10 नवम्बर से शुरू होने वाली थी जिसको किसी कारण वश स्थगित किया गया था को पुनः 17 नवम्बर  रबिवार से शुरू किया जायेगा।  बैठक में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि पिछले कुछ दिनों से जिला के पूर्व खिलाड़ियों और पदाधिकारियों के द्वारा वर्तमान संघ और पदाधिकारियों के खिलाफ सोशल मिडिया पर अभद्र पोस्ट कर रहे हैं के विरुद्ध कानूनी प्रक्रिया किया जाय l जिसके तहत कूछ लोगों को नोटिस जारी किया गया  है। अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र और अवैतनिक सचिव कालीचरण ने संयुक्त रूप से जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता के टाई शीट जारी करते हुए कहा कि इस लीग प्रतियोगिता में सभी क्लबों को सात सात मैच खेलना अनिवार्य होगा l अवैतनिक सचिव कालीचरण ने बताया कि 17 नवम्बर से 19 जनवरी तक चलने बाली लीग क्रिकेट मैच अब तक का सबसे लम्बी अबधि तक चलने बाली प्रतियोगिता होगी।  अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र ने बताया कि मधुबनी जिला क्रिकेट संघ के रजिस्टर्ड खिलाड़ी किसी भी गैर निबंधित प्रतियोगिता में खेलेंगें उन्हें दो वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। बैठक में अध्यक्ष चंडेश्वर मिश्र, उपाध्यक्ष मिहिर चंद्र झा, अवैतनिक सचिव कालीचरण, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह, खिलाड़ी प्रतिनिधि ओम शुभांगम पुष्पक सहित  12 निबंधित क्लबों के पदाधिकारी उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: