सीहोर : संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में लगाया गया रक्तदान शिविर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 28 नवंबर 2024

सीहोर : संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में लगाया गया रक्तदान शिविर

  • रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है : राहुल सिंह

Blood-donation-sehore
सीहोर। शहर के संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में बुधवार की दोपहर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर करीब 34 लोगों ने शिविर में रक्तदान किया। कार्यक्रम के दौरान यहां पर मौजूद संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र के संचालक राहुल सिंह ने यहां पर मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए कहाकि रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जा सकती है, खासकर बीमारियों और हादसों के दौरान। रक्तदान करने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। वहीं श्रद्धा भक्ति सेवा समिति की अध्यक्ष श्रीमती निशा सिंह ने कहा कि रक्तदान करने से कोई कठिनाई नहीं होती है। तीन माह के अंतराल में आप रक्तदान कर सकते है। इससे खून की कर्मी नहीं होती, बल्कि नए खून का शरीर में निर्माण होता है।


इस संबंध में आपरेशन मैनेजर ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एचडीएफसी बैंक के तत्वाधान में लगातार रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जा रहा है। गत दिनों सीहोर की नगर पालिका में 30 यूनिट, इछावर नगर में 55 यूनिट के अलावा पीजी कालेज में रक्तदान शिविर का आयोजन कर करीब 65 लोगों ने रक्तदान किया था। अब आगामी छह दिसंबर को शहर के गंगाश्रम में भव्य रूप से शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसमें शाखा के स्टाफ के अलावा अन्य शामिल होंगे। बुधवार को संकल्प नशा मुक्ति केन्द्र में रक्तदान शिविर में शाखा प्रबंधक दिनेश ठाकुर, ब्लड बैंक के अंबर मालवीय, मनोज दीक्षित मामा, अंकित मोहनिया, राहुल महेश्वरी आदि शामिल थे। इसके अलावा रक्तदान करने वालों में अरविन्द जाट, सतीश यादव सहित अन्य शामिल थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: