भोपाल : कुष्ठ रोगियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 7 नवंबर 2024

भोपाल : कुष्ठ रोगियों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया

  • भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट और राष्ट्रीय सेवा भारती मिलकर कर रही सेवा कार्य

Free-laprocy-camp-bhopal
भोपाल (रजनीश के झा)। भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट, राष्ट्रीय सेवा भारती  के सहयोग से आज महात्मा गांधी कुष्ठ आश्रम, भोपाल (म.प्र.) में कुष्ठ रोग से प्रभावित लोगों और उनके परिवारों के लिए नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया। इस पहल का उद्देश्य कुष्ठ रोग प्रभावित लोगों को उनके घर-द्वार पर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना है। यह शिविर मध्य प्रदेश के 12 जिलों की 23 कुष्ठ बस्तियों में आयोजित हो रहे नि:शुल्क चिकित्सा शिविरों की श्रृंखला का तीसरा शिविर था, जो 5 नवंबर को ग्वालियर से शुरू हुआ और 17 नवंबर को मंदसौर में समाप्त होगा।


शिविर का उद्घाटन भारतीय रेडक्रॉस सोसाइटी, मध्य प्रदेश के चेयरमैन डॉ. गगन कोल्हे और समर्पण फाउंडेशन ट्रस्ट के संस्थापक रवि प्रकाश द्वारा किया गया। यह शिविर भोपाल कलेक्टर एवं जिला रेडक्रास के प्रेसीडेंट कौशलेन्द्र विक्रम सिंह(आईएएस), एवं जिला रेडक्रास भोपाल की सचिव श्रीमती सुरभि तिवारी के सहयोग से आयोजित किया गया। इस अवसर पर रेडक्रास के चिकित्सक, स्टॉफ सहित यूथ फॉर सेवा, भोपाल के युवा भी उपस्थित थे। शिविर में आधुनिक तकनीक और प्रशिक्षित पेरामेडिक्स द्वारा रक्तचाप, रैंडम ब्लड शुगर, और 19 प्रकार की रक्त जांच की गई। कुष्ठ रोग के कारण अल्सर से जूझ रहे मरीजों के लिए विशेष उपचार की व्यवस्था की गई, जिसमें सफाई, ड्रेसिंग और छोटे ऑपरेशन भी शामिल थे। इन कार्यों को विशेष रूप से प्रशिक्षित ड्रेसर्स द्वारा किया गया। शिविर में कुष्ठ रोग और अन्य स्वास्थ्य समस्याओं के संबंध में अनुभवी डॉक्टरों की टीम द्वारा स्वास्थ्य परामर्श भी प्रदान किया गया। इसके अलावा, जरूरतमंदों को आवश्यक दवाइयाँ, महिलाओं को सैनिटरी पैड, और शारीरिक रूप से अक्षम व्यक्तियों को सहायक उपकरण भी वितरित किए गए।

कोई टिप्पणी नहीं: