मधुबनी : शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भय मुक्त पैक्स चुनाव को लेकर डीएम ने दिए सख्त आदेश - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 22 नवंबर 2024

मधुबनी : शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भय मुक्त पैक्स चुनाव को लेकर डीएम ने दिए सख्त आदेश

  • शांतिपूर्ण,भय मुक्त और निष्पक्ष निर्वाचन कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता : जिलाधिकारी

Madhubani-pacs-election
मधुबनी (रजनीश के झा)। जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने समाहरणालय सभा कक्ष में सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल पदाधिकारियों के साथ बैठक कर पैक्स निर्वाचन को लेकर अभीतक की तैयारियों का विस्तृत समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने मतदान एवं मतगणना के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण को लेकर वरीय अधिकारियों को भी कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए । उन्होंने कहा  कि निर्वाचन कार्य में किसी भी स्तर पर कोताही और लापरवाही पर जबाबदेही तय कर करवाई की जाएगी।अतः पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने दायित्व का निर्वहन करना सुनिश्चित करें।भय मुक्त निर्वाचन की दिशा में विधि व्यवस्था कोषांग को निर्देश दिया गया कि आवश्यक निरोधात्मक कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। सुरक्षा के दृष्टिकोण से हर आवश्यक उपाय किए जाएं।सोशल मीडिया पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया,साथ ही निर्वाचन को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों के विरुद्ध विधि समस्त सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। निर्वाचन कार्य में माहौल बिगाड़ने का प्रयास करने वाले तत्वों को तत्काल चिन्हित करते हुए उनके विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि शांतिपूर्ण,भय मुक्त और निष्पक्ष निर्वाचन कराना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। इस बाबत सभी पदाधिकारियों को सख्त निर्देश दिया गया है। किसी भी तरह की चूक पर विधिसम्मत कठोर कार्रवाई की जाएगी।


बैठक में ब्रज गृह की स्थापना,मत पत्र की व्यवस्था,मतदान कर्मियों को बूथ पर ले जाने की व्यवस्था,पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति,सभी मतदान केंद्रों पर जनरेटर एवं विद्युत की व्यवस्था, पेयजल के साथ आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बैठक में फोर्स की टैगिंग, उनकी प्रतिनियुक्ति इत्यादि से संबंधित निर्देश दिए गए। निर्देश दिया गया कि सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रखंड स्तर पर कंट्रोल रूम बनाएं । गौरतलब हो कि पैक्स निर्वाचन पांच चरणों में होगा। पहले चरण का मतदान 26 नवंबर को, दूसरा चरण 27 नवंबर, तीसरा चरण 29 नवंबर, चौथा चरण 01 दिसंबर और पांचवा चरण का 3 दिसंबर को मतदान होगा। प्रथम चरण के तहत 26 नवम्बर2024 मंगलवार को जिले के चार प्रखंडों रहिका,पंडौल,राजनगर एवं बाबूबरही के 25 पैक्सों के लिए 64 मतदान केंद्रों पर मतदान होगा। प्रथम चरण के लिए पर्याप्त संख्या में  सेक्टर  एवं पीसीसीपी की प्रतिनियुक्ति की गई है,साथ ही किसी भी परिस्थिति से निपटने को लेकर प्रखंड स्तर और क्विक रिस्पांस टीम का गठन किया गया है। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता शैलेश कुमार,नगर आयुक्त अनिल चौधरी,अपर समाहर्ता आपदा संतोष कुमार सहित सभी कोषांगों के वरीय एवं नोडल अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: