मुंबई : सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में होगा प्रीमियर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 नवंबर 2024

मुंबई : सान्या मल्होत्रा की फिल्म मिसेज का इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में होगा प्रीमियर

Sanya-malhotra
मुंबई (अनिल बेदाग) : जियो स्टूडियोज और बावेजा स्टूडियोज की दमदार ड्रामावाली फिल्म मिसेज का  प्रीमियर 22 नवंबर 2024 को प्रतिष्ठित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में होगा। स्क्रीनिंग के लिए निर्माता ज्योति देशपांडे, हरमन बावेजा और सह-निर्माता स्मिता बालिगा के साथ-साथ मुख्य कलाकार सान्या मल्होत्रा और निर्देशक आरती कडव भी मौजूद रहेंगे। मिसेज ने आईआईएफएम , टैलिन ब्लैक नाइट्स, न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल और पाम स्प्रिंग्स इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सहित कुछ प्रमुख अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में अपनी पहचान और प्रशंसा प्राप्त करते हुए एक पसंदीदा फिल्म साबित हुई है। यह फिल्म भावनात्मक गहराई और दमदार अभिनय का वादा करती है, खासकर सान्या मल्होत्रा द्वारा किए अभिनय की दर्शकों ने प्रत्येक समारोह में तहे दिल से तारीफ़ करते हुए  तालियाँ बजाई है। इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में फिल्म के प्रीमियर के बारे में बात करते हुए रिलायंस इंडस्ट्रीज की मीडिया और कंटेंट बिजनेस की अध्यक्ष ज्योति देशपांडे कहती हैं, “ फिल्म मिसेज भारतीयों के जीवन गहराई से निहित एक कहानी है और इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में इसके इंडियन प्रीमियर के साथ, यह फिल्म अब  सफलतापूर्वक अपने घर भारत मे दिखाई जायेगी, जिस पर हम जियो स्टूडियोज को बेहद गर्व है। यह भारतीय महिला की उभरती हुई भावना को दर्शाता है - उसका लचीलापन, आत्म-खोज की उसकी यात्रा और रोजमर्रा की जिंदगी में उसकी असाधारण ताकत। हम मिसेज जैसी सशक्त कहानियों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं जो उन आवाजों बढ़ावा देती है जो महिलाओं के जीवन में परिवर्तन और प्रगति को प्रेरित करती हैं।" "हम IFFI में दर्शकों के लिए मिसेज लाने के लिए उत्सुक हैं, खासकर सान्या मल्होत्रा ने प्रभावी अभिनय की प्रस्तुति दी है,"


 फिल्म के निर्माता हरमन बावेजा कहते हैं, "यह फिल्म एक महिला की पहचान और लचीलेपन के विषयों को इस तरह से पेश करती है जो गहराई से व्यक्तिगत और सार्वभौमिक रूप से संबंधितहै, और हम यह देखने के लिए उत्साहित हैं कि दर्शक इसकी कहानी से कैसे जुड़ते हैं  यह फिल्म गहरे व्यक्तिगत और भावनात्मक विकास की यात्रा रही है और अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में दर्शकों द्वारा इसे अपनाए जाने से मुझे अविश्वसनीय रूप से आनंद महसूस हुआ है। लेकिन इसे अपने लोगों के साथ साझा करने की खुशी की तुलना किसी और चीज से नहीं की जा सकती, उस भूमि पर जहां यह पैदा हुई थी। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनने के लिए बहुत आभारी हूं, और मैं IFFI में दर्शकों को मिसेज के जादू, प्यार और दिल को लुभाने के अनुभव करने का और ज़्यादा इंतजार नहीं कर सकता। भारत में इसके प्रीमियर के बारे में बात करते हुए निर्देशक आरती कडव ने विस्तार से बताया, “मिसेज को भारत लाना मेरे दिल के बेहद करीब है। अपनी शुरुआत से लेकर अंतर्राष्ट्रीय समारोहों में इसके सफर तक, यह फिल्म भावनाओं, संस्कृति और कहानी कहने की शक्ति की खोज रही है। लेकिन अब, जब हम आखिरकार भारत में प्रीमियर कर रहे हैं, तो ऐसा लग रहा है कि हम घर आ रहे हैं।  मैं इसे यहां के दर्शकों के साथ साझा करने के लिए बहुत आभारी हूं, जो वास्तव में इसकी आत्मा को समझेंगे।" मिसेज सान्या मल्होत्रा द्वारा अभिनीत ऋचा की कहानी है, जो एक विवाहित लड़की के जीवन को दर्शाती है, वह एक पत्नी एवं गृहिणी की भूमिका की सीमाओं के भीतर रहते हुए , रसोई घर से जुड़े अपने जीवन के बीच,  खुदकी पहचान और अंदर की आवाज की संघर्षमय लड़ाई से लड़ती हुई दिल छूं लेने वाली कहानी है । सान्या मल्होत्रा के साथ, फिल्म में निशांत दहिया और कंवलजीत सिंह भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। आरती कदव द्वारा निर्देशित, फिल्म "मिसेज" ज्योति देशपांडे, पम्मी बावेजा और हरमन बावेजा द्वारा निर्मित और स्मिता बालिगा द्वारा सह-निर्मित है।

कोई टिप्पणी नहीं: