वाराणसी : नमो घाट दुनिया का सबसे बड़ा घाट तो है ही सबसे खुबसूरत भी है : मुख्यमंत्री - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 15 नवंबर 2024

वाराणसी : नमो घाट दुनिया का सबसे बड़ा घाट तो है ही सबसे खुबसूरत भी है : मुख्यमंत्री

Namo-ghat-yogi-aditya-nath
वाराणसी। सीएम योगी ने कहा कि काशी तेजी से विकास कर रही है। काशी का विकास बनारस वालों ने खुद देखा है। पहले विश्वनाथ धाम में 50 श्रद्धालु भी दर्शन नहीं कर पाते थे, आज 50 हजार लोग आसानी से दर्शन कर सकते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वे देव दीपावली के इस अद्वितीय पर्व के साक्षी बन रहे हैं। उन्होंने गुरुनानक देव के 555वें प्रकाश पर्व और धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की जयंती पर जनजाति गौरव दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में काशी की सूरत बदल गई है। पहले जहां गंगा के जल को स्नान के लिए भी असुरक्षित माना जाता था, वहीं आज प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और नमामी गंगे परियोजना के तहत किए गए प्रयासों के कारण जल आचमन के योग्य हो गया है। सीएम ने कहा कि जिसे ’नमो घाट’ के रूप में जाना जाता है, उसे काशी की जनता ’नरेन्द्र मोदी घाट’ कहकर प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपना आभार प्रकट करती है। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के प्रयासों से काशी की पहचान अब उसके स्वच्छ और सुंदर घाटों, विश्वनाथ धाम, चौड़ी फोर लेन और सिक्स लेन सड़कों, उत्कृष्ट ट्रेन कनेक्टिविटी और अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे जैसी तमाम परियोजनाओं से होती है। उन्होंने नमो घाट को लेकर कहा कि यह केवल एक घाट नहीं है बल्कि एक अद्वितीय स्थल है। पहले यह क्षेत्र गंदगी और अंधेरे में डूबा रहता था, जहां लोग आने से डरते थे, लेकिन अब यह सबसे सुंदर और लंबा घाट बन चुका है। यहां जी 20 शिखर सम्मेलन और काशी तमिल संगमम जैसे भव्य कार्यक्रम भी आयोजित हुए।


नमो घाट से बढ़ गई देव दीपावली की खुशियां

मुख्यमंत्री ने कहा कि नमो घाट के उद्घाटन ने देव दीपावली के आनंद को कई गुना बढ़ा दिया है। देव दीपावली को देवताओं की दीपावली बताते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रयासों से यह पर्व अब वैश्विक मंच पर विशेष पहचान बना चुका है। उन्होंने बाबा विश्वनाथ से कामना की कि देव दीपावली का पर्व सभी के जीवन में उल्लास और आनंद लाए। केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि आज देव दीपावली के साथ ही गुरुनानक की 555वां जयंती प्रकाश पर्व पर लोगों को शुभकामनाएं दी। नमो घाट पर बने हाथ का नमस्ते मुद्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह 350 टन स्टील व 50 टन अष्ट धातु से बनाया गया हैं। बताया कि नमो घाट को माडल के रूप में विकसित किया गया है। पहले यहां के गंगा में डीजल के नाव संचालन से प्रदूषण होता रहा। लेकिन सभी नावों को सीएनजी में परिवर्तित कराया गया। इससे जहां गंगा को प्रदूषण से मुक्त कराया गया, वही यहां के नाविकों को भी रोजगार के वृहद अवसर उपलब्ध कराया गया। नमो घाट पर सीएनजी स्टेशन के साथ ही प्रधानमंत्री के निर्देश पर काशी के गंगा नदी में फ्लोटिंग सीएनजी स्टेशन एवं फ्लोटिंग मोबाइल चार्जिग स्टेशन भी बनाया गया है।


देव दीपावली का शुभारंभ

सूर्य के अस्त होने के बाद उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़, उनकी पत्नी सुदेप धनखड़, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी आदि लोगो ने दीप प्रज्वलित कर देव दीपावली की विधिवत शुरुआत की। काशी के सभी 84 घाटों के साथ ही गंगा उस पार रेती सहित प्रमुख कुंडो, तालाबों आदि स्थानों पर लाखोलाख दीपक से जगमगा उठे। जैसे लगा कि नभ मंडल से लाखों आकाश गंगाए एक साथ देवाधिदेव महादेव की नगरी काशी के गंगा घाटों पर उतर आयी हो। इस अवसर पर भव्य आतिशबाजी भी हुआ। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस मंत्री हरदीप सिंह पुरी, उत्तर प्रदेश के स्टाम्प एवं न्यायालय शुल्क राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रविन्द्र जायसवाल, आयुष एवं खाद्य सुरक्षा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ दयाशंकर मिश्र ’दयालु’, जिला पंचायत अध्यक्ष पूनम मौर्या, महापौर अशोक तिवारी, पूर्व मंत्री एवं विधायक डॉ नीलकंठ तिवारी, एमएलसी धर्मेंद्र राय, एमएलसी हंसराज विश्वकर्मा, विधायक सौरभ श्रीवास्तव, विधायक सुनील पटेल सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: