टीम का प्रोजेक्ट प्रधानमंत्री विशेष छात्रवृत्ति योजना (PMSSS) के लिए पेपरलेस छात्रवृत्ति वितरण प्रणाली विकसित करना है। यह अत्याधुनिक प्रणाली छात्रवृत्ति वितरण प्रक्रिया को पूरी तरह से डिजिटल बनाने के साथ-साथ इसे पारदर्शी और पर्यावरण-संवेदनशील बनाने की दिशा में एक कदम है। इस चयन ने डीसीई की टीम की तकनीकी दक्षता और नवाचार के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को सिद्ध किया है। डीसीई के प्राचार्य, डॉ. संदीप तिवारी ने इस सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए टीम को बधाई दी। उन्होंने कहा, "प्रशांत प्रकाश और उनकी टीम ने कठिन मेहनत और समर्पण से यह मुकाम हासिल किया है। हमें उन पर गर्व है और हम उन्हें फाइनल राउंड के लिए अपनी शुभकामनाएं देते हैं। हमें विश्वास है कि वे राष्ट्रीय स्तर पर डीसीई की नवाचार भावना का सम्मान बढ़ाएंगे।" स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2024 का फाइनल राउंड देश के सबसे प्रतिभाशाली छात्रों को वास्तविक जीवन की समस्याओं का समाधान प्रस्तुत करने का अवसर देगा। डीसीई की टीम का चयन इस बात का प्रमाण है कि हमारे छात्र तकनीकी कौशल और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी हैं।
दरभंगा (रजनीश के झा)। दरभंगा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग (डीसीई) की एक प्रतिभाशाली टीम ने प्रतिष्ठित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन (एसआईएच) 2024 के फाइनल राउंड में अपनी जगह बना ली है। इस टीम का नेतृत्व कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग के अंतिम वर्ष के छात्र प्रशांत प्रकाश कर रहे हैं, जो अपने चार साथियों के साथ इस प्रतियोगिता में डीसीई का प्रतिनिधित्व करेंगे। टीम को अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) द्वारा प्रस्तुत एक चुनौती का समाधान करने का अवसर मिला है, जिसका उद्देश्य शिक्षा और वित्तीय सहायता क्षेत्रों में डिजिटल परिवर्तन को बढ़ावा देना है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें