सीहोर : वृद्ध महिला की हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द पकडे पुलिस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 16 नवंबर 2024

सीहोर : वृद्ध महिला की हत्या में शामिल आरोपियों को जल्द पकडे पुलिस

Sehore-police
सीहोर। बीते दिनों आष्टा क्षेत्र के ग्राम गुडारिया रूपचंद में खेत पर काम कर रही एक वृद्ध महिला मोतन बाई की अज्ञात चोरों ने हत्या कर दी थी और पैर काट कर चांदी के जेवरात चुरा ले गए थे। घटना को लेकर लोगों में काफी आक्रोश हैं। शनिवार को अहिरवार संघ के पदाधिकारियों ने घटना के विरोध में पुलिस अधीक्षक के नाम ज्ञापन सौंपा।  घटना में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार का कठोर से कठोर सजा की मांग संघ ने की है। संघ के प्रदेश सचिव विनोद बडोदिया ने कहा कि इस प्रकार की घटना से कानून व्यस्था पर सवाल खडे होते हैं। ऐसा लगता है अपराधियों को पुलिस का डर ही नहीं। वह दिन दहाडे इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और इतने दिन बीत जाने के बाद भी कानून की पहुंच से बाहर हैं। इस घटना से क्षेत्र में डर का माहौल बना है पूरा परिवार सदमें हैं और मानसिक पीडा से गुजर रहा है। समाज में घटना को लेकर काफी आक्रोश है। संघ ने मांग करते हुए कहा कि शीघ्र अति शीघ्र आरोपियों को गिरफ्तार कर कठोर से कठोर सजा से दण्डित किया जाना चाहिए। जिससे पीडित परिवार को न्याय मिल सके। इस दौरान अहिरवार समाज संघ के वरिष्ठ सदस्य मंशाराम अहिरवार और नर्बदा प्रसाद अहिरवार भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: