जमशेदपुर, 27 नवंबर (विजय सिंह)। नदी व नदी घाट पर निरंतर बढ़ती गंदगी ,स्वच्छ नदी घाट व नमामि गंगा सफ़ाई योजना के तहत रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर ग्रीन के सदस्यों ने अध्यक्ष अनन्ना दत्ता, नीलम जायसवाल और फैजल इमाम के नेतृत्व में सोनारी दुमुहानी नदी घाट व मैदान की सफाई की. घाट पर फैले कचरे को साफ करने के दौरान रोटरी ग्रीन सदस्यों ने उपस्थित लोगों से नदी जल की निर्मलता बनाए रखने और घाट को गंदा नहीं करने का निवेदन किया. नदी तट पर काफी दूर तक बिखरे कचरे को पूरी तरह से साफ करने के बाद घाट की सुंदरता देख कर मौके पर उपस्थित स्थानीय वासियों ने रोटरी ग्रीन के इस कार्य की काफी तारीफ की और स्वच्छता बनाए रखने का भरोसा दिया.
गुरुवार, 28 नवंबर 2024

जमशेदपुर : रोटरी ग्रीन ने की दुमुहानी नदी घाट की सफाई
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें