मधुबनी (रजनीश के झा)। जिला पदाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कल शुक्रवार देर शाम उद्योग विभाग एवं प्रशिक्षण प्रदाता संस्थानों के साथ प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना की समीक्षात्मक बैठक समाहरणालय मधुबनी में आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी के द्वारा योजना अंतर्गत अद्यतन प्रगति के संबंध में पृच्छा के आलोक में महाप्रबंधक, जिला उद्योग केन्द्र रमेश कुमार के द्वारा संबंधित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। जिला पदाधिकारी के द्वारा चयनित अभ्यर्थियों के कौशल प्रशिक्षण कार्यक्रम को त्वरित गति से संचालित करने का निदेश दिया गया,साथ ही योजना अंतर्गत सभी 18 विधाओं में लाभुको के चयन एवम प्रशिक्षण को सुनिश्चित करने हेतु भी निदेशित किया गया। बैठक में उपस्थित आईटीआई संस्थानों के द्वारा दिए जा रहे प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि कुछ विधाओं में ट्रेनर के प्रशिक्षण (TOT) में तकनीकी समस्या आ रही है। इसके निदान हेतु जिला पदाधिकारी ने संबंधित विभाग BSDM से संपर्क करने का निदेेश दिया। निदेशक , जन शिक्षण संस्थान मधुबनी के द्वारा बताया गया कि विश्वकर्मा योजना अंतर्गत 349 अभ्यर्थियों को संस्थान के द्वारा प्रशिक्षित किया जा चुका है। उक्त बैठक में रमेश कुमार शर्मा , महाप्रबंधक जिला उद्योग केन्द्र, अनिल कुमार,निदेशक जनशिक्षण संस्थान , विभिन्न आईटीआई संस्थानों के प्राचार्य एवं पीएमकेकेवाई झंझारपुर के संचालक ने भाग लिया।
शनिवार, 23 नवंबर 2024
मधुबनी : डीएम ने उद्योग विभाग प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का किया समीक्षा
Tags
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
Labels:
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें