मधुबनी (रजनीश के झा)। जिले के किसानों से धान अधिप्राप्ति पूरी सहजता एवं पारदर्शिता के साथ करने एवं धान अधिप्राप्ति कार्य के लिए पैक्सों की तैयारियों का जायजा लेने को लेकर जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा सहित जिले के 70 वरीय अधिकारियों ने जिले के 178 पैक्सों का औचक निरीक्षण किया। जिलाधिकारी अरविंद कुमार वर्मा स्वयं रहिका प्रखंड के नाजीरपुर, कलुआही के करकौली पॉलिमोडा एवं जयनगर के दुल्लीपट्टी सहित कई पैक्सों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के क्रम में जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पैक्स अनिवार्य रूप से दृष्टिगोचर स्थान पर बड़ा बैनर लगाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही सभी पंजियो का संधारण करेंगे । उन्होंने कहा कि सभी पैक्स नमी मापक यंत्र एवं वज़न मशीन आदि को आदि को दुरुस्त रखेगे।उन्होंने ससमय निर्धारित मात्रा में बोरा का क्रय कर लेने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी पैक्स जीपीएस युक्त वाहन का ही प्रयोग करेंगे। उन्होंने धान अधिप्राप्ति को लेकर व्यापक प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया ताकि अधिक से अधिक जिले के किसान को पंजीकृत किया जा सके। जिलाधिकारी ने किसान सलाहकारों को भी व्यापक प्रचार प्रसार का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि किसानों का धान पूरी पारदर्शिता के साथ क्रय किया जाए और ससमय उसका भुगतान भी सुनिश्चित किया जाए।
बुधवार, 6 नवंबर 2024
मधुबनी : डीएम ने लिए धान अधिप्राप्ति तैयारियों का जायजा
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें