वाराणसी : जीआरपी ने एक युवक के बैग से हवाला का 47 लाख रुपये बरामद - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 नवंबर 2024

वाराणसी : जीआरपी ने एक युवक के बैग से हवाला का 47 लाख रुपये बरामद

  • युवक दून एक्सप्रेस की मदद से वारणसी से हावड़ा जाने के फिराक में था 

Hawala-arrest-varanasi
वाराणसी। शहर के कैंट स्टेशन पर मंगलवार को एक बार फिर हवाला के लिए जा रहा कैश बरामद हुआ है. 47 लाख रुपये ले जा रहे स्वर्ण व्यापारी को जीआरपी ने हिरासत में लिया है. जब जीआरपी ने कैश का डिटेल मांगा तो व्यापारी ने कहा कि उसे 47 लाख के ड्राइफ्रूट खरीदने है. जीआरपी में उसे हिरासत में लेते हुए सभी संबंधित विभागों को सूचित कर दिया है.


दरअसल, कैंट रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर आठ पर जीआरपी को चेकिंग के दौरान एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया. बैग कंधे में टांगे संदिग्ध जीआरपी जवानों को देखकर मुंह छुपाने लगा. जीआरपी के जवानों को शक हुआ तो पूछताछ की। इस दौरान युवक ने कहा, ’सर! हावड़ा जाना है...’ लेकिन तलाशी में जो मिला, सबकी आंखे फटी रह गई। उसके बैग से 47 रुपये नगद बरामद हुआ. व्यापारी ने बताया कि ड्राई फ्रूट लेने वाराणसी से कोलकत्ता जा रहा था. व्यापारी वाराणसी के चौक क्षेत्र का ही रहने वाला है. कड़ाई से पूछताछ के बावजूद कैश का सही साक्ष्य नहीं दे पाया. हवाला के रुपये के शंका में जीआरपी ने कैश जब्त कर लिया और व्यापारी को हिरासत में ले लिया. जीआरपी थाना प्रभारी कुंवर प्रताप सिंह ने बताया, ‘प्लेटफॉर्म नंबर 8 पर प्रभारी निरीक्षक जीआरपी हेमंत कुमार सिंह और उनकी टीम की ओर से चेकिंग की जा रही थी. चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति को फुटओवर ब्रिज के नीचे से संदिग्ध पकड़ा गया. उससे पूछताछ की गई तो उसने अपना नाम शिवकुमार वर्मा बताया. गोला गली चौक का रहने वाला है. शिवकुमार जो बैग लिए था, उसमें से 47 लाख रुपये कैश बरामद हुआ. पूछने पर बताया कि हावड़ा ड्राईफूट खरीदने जा रहा हूं लेकिन कोई कागज इस संबंध में पेश नहीं किया. इतना पैसा लेकर सफर करने का कोई कागज भी नहीं है. इनकम टैक्स की टीम को सूचित किया गया है.’

कोई टिप्पणी नहीं: