- अभियुक्त के कब्जे से प्लास्टिक की कुल 17 बोरियों से 400 किलो अवैध गांजा बरामद
- पंजाब व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में गांजा की बिक्री करता है अभ्यिक्त
वाराणसी (सुरेश गांधी)। शहर के डाफी टोल के पास से मंगलवार को पुलिस ने हंडिया के महेश मिश्रा को ट्रक सहित एक करोड़ के गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। यह अवैध गांजा महेश भटिंडा लेकर जा रहा था। सहायक पुलिस आयुक्त एसीपी धनंजय मिश्रा ने बताया कि उक्त गांजा की कीमत एक करोड़ रुपये है। महेश पिछले पांच वर्षों से इस धंधे में लिप्त है। उसके अन्य साथी इसके पहले ऐसे ही मामले में गिरफ्तार हो चुके हैं। सहायक पुलिस आयुक्त एसीपी धनंजय मिश्रा ने बताया कि एक कुंतल माल का ये लोग एक-सवा लाख रुपये लेते हैं। मुखबिर की सूचना पर लंका पुलिस और एसटीएफ को ये सफलता मिली है। बता दें, पकड़े गए महेश के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के निर्देशन मे अपर पुलिस उपायुक्त काशी ज़ोन के पर्यवेक्षण मे एवं सहायक पुलिस आयुक्त भेलूपुर व प्रभारी निरीक्षक लंका के नेतृत्व में थाना लंका पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर चेकिंग के दौरान थाना लंका पुलिस एवं एसटीएफ लखनऊ की संयुक्त टीम द्वारा अभियुक्त महेश मिश्रा पुत्र श्री रमाशंकर मिश्रा निवासी धौरहरा थाना हण्डिया, जनपद प्रयागराज उम्र करीब 42 वर्ष को डाफी टोल प्लाजा के पास प्रयागराज की तरफ जाने वाले मार्ग की बांयी तरफ सर्विस लेन से हिरासत पुलिस में लिया गया।
अभियुक्त के कब्जे से प्लास्टिक की कुल 17 बोरियों से कुल 400 किलो अवैध गांजा (कीमत करीब 01 करोड़ रुपये) व एक ट्रक संख्या यूपी 70 जीटी 9837 बरामद किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लंका पर मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेज दिया गया। पूछताछ में बताया गया कि उसके पास छः सात ट्रके हैं। वह स्वयं गाड़ी भी चलाता है। उड़ीसा से कच्चा लोहा लादकर अपने ट्रक में ले जा रहा था उड़ीसा के तस्करों से सम्पर्क कर गांजा एकत्रित कर लोहे की खेप के साथ छिपाकर 17 बोरियो में अवैध गांजा लगभग 4 क्विंटल पंजाब राज्य बेचने हेतु ले जा रहा था। पंजाब व उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में मेरे द्वारा गांजा की बिक्री किया जाता है। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में सहायक पुलिस आयुक्त धनन्जय मिश्र, प्रभारी निरीक्षक शिवाकान्त मिश्र, उनि धर्मेन्द्र राजपूत, उनि अमित कुमार तिवारी, एसटीएफ लखनऊ, हेका आलोक पाण्डेय, एसटीएफ लखनऊ, अमित सिंह, स्वरूप पाण्डेय, कमाण्डो प्रहलाद, हिन्छ लाल, प्रेमचन्द मौर्य, रोशन कुमार, आशीष कुमार तिवारी, कमल सिंह यादव आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें