इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार अमृत-2 योजना में 7 टंकियां बनाई जा रही हैं। इससे स्टोरेज क्षमता 60 फीसदी बढ़ जाएगी। इसी तरह 105 किमी लंबी पाइप लाइन भी बिछाई जाएगी। इससे अब प्रति व्यक्ति 100 की जगह 135 लीटर पानी दिया जा सकेगा। इन टंकियों के बन जाने से शहर की पानी की समस्या काफी हद तक सुलझ जाएगी। अभी 6 बड़ी पानी की टंकियां हैं। इसके अलावा 3 छोटी टंकियां हैं। प्रति व्यक्ति 135 लीटर पानी की जरूरत है, लेकिन अभी 100 लीटर प्रतिदिन ही मिल पा रहा है। गत दिनों अन्य क्षेत्रों में भी नपाध्यक्ष श्री राठौर के द्वारा भूमि पूजन किया गया है। बाल विहार में 20 लाख लीटर क्षमता की टंकी बनेगी, बाल विहार मैदान पर बनी पानी की टंकी को गिराया जाएगा। यह टंकी करीब 40 साल पुरानी है। इस टंकी को गिराकर इसकी जगह नई 16 लाख लीटर क्षमता की टंकी तैयार की जाएगी। अभी 10 लाख लीटर क्षमता की पानी की टंकी है। इसलिए 6 लाख लीटर क्षमता बढ़ जाएगी।
सीहोर। क्षेत्रवासियों को नियमित रूप से शुद्ध पेयजल की पूर्ति के लिए शहर में अमृत-2 योजना में 7 टंकियां बनाई जा रही, इसको लेकर शहर के बाल विहार मैदान पर निर्माण के लिए कार्य होने वाला था, लेकिन इस मैदान पर खिलाडिय़ों के अलावा सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों को देखते हुए नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने टंकी के काम को रोकने की पहल की है, अब शीघ्र ही परिवर्तित स्थान पर टंकी का निर्माण किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें