सीहोर। शहर के चर्च मैदान पर अभ्यास करने वाले खिलाड़ियों को जब भी मौका मिलता है, वह अपनी प्रतिभा से क्षेत्र का नाम रोशन करने में नहीं चुकते है, लगतार दो नेशनल खेलने वाले स्ट्राइकर युवराज कन्नोजिया का लगातार तीसरी बार नेशनल और शहर की बेटी मुस्कान मांझी का दूसरी बार नेशनल फुटबाल प्रतियोगिता के लिए चयन होने पर जिला फुटबाल एसोसिएशन के सचिव मनोज कन्नोजिया और अन्य खेल संगठनों ने हर्ष व्यक्त करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।
जिला फुटबाल एसोसिएशन के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि अब तक राज्य स्तरीय और नेशनल प्रतियोगिता में 50 से अधिक गोल करने वाले युवराज कन्नोजिया किसी पहचान के मोहताज नहीं है। अपने कोच मनोज कन्नोजिया सहित अन्य सीनियर खिलाड़ियों के प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवराज का इस बार रविवार से होने वाली जम्मू कश्मीर में फुटबाल की नेशनल प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। इसके अलावा लगातार दो बार ओपन नेशनल में बरकतउल्ला विश्वविद्यालय का नेतृत्व करने वाली मुस्कान मांझी ने अपने शानदार खेल की बदौलत टीम में स्थान प्राप्त किया है। फुटबाल एसोसिएशन के अनेक सदस्यों ने दोनों ही खिलाड़ियों को नेशनल में चयन होने पर बधाई देकर रवाना किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें