गाजियाबाद : वरिष्ठ कवयित्री प्रमिला भारती को मिला महादेवी सम्मान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 नवंबर 2024

गाजियाबाद : वरिष्ठ कवयित्री प्रमिला भारती को मिला महादेवी सम्मान

  • दो पुस्तकों का हुआ लोकार्पण, दो दर्जन से अधिक कवियों ने काव्य पाठ कर खूब समां बांधा

Poet-pramila-bharti
गाजियाबाद (रजनीश के झा) । अखिल भारतीय साहित्य परिषद गाजियाबाद की महानगर इकाई एवं देवप्रभा प्रकाशन गाजियाबाद ने सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. रमा सिंह के जन्म दिवस के अवसर पर वरिष्ठ कवयित्री प्रमिला भारती को इस साल के महादेवी सम्मान से सम्मानित किया गया। साथ ही प्रमिला भारती के गजल संग्रह ‘सहरा में घनी छांव’ और उमेश शर्मा बेबाक के काव्य संग्रह ‘कहीं धूप कहीं छांव’ का लोकार्पण हुआ। दो दर्जन से अधिक रचनाकारों के सम्मान के साथ ही काव्योत्सव में कवियों के काव्य पाठ ने भी खूब रंग जमाया। प्रमिला भारती को शॉल, सम्मान पत्र, स्मृति चिह्न, मोतियों की माला, अंगवस्त्र और नकद धनराशि सम्मान स्वरूप प्रदान की गई। पूरे समारोह की अध्यक्षता डॉ. रमा सिंह ने की। गजरौला से सुप्रसिद्ध कवयित्री डॉ. मधु चतुर्वेदी अति विशिष्ट अतिथि, मशहूर शायर शिव कुमार बिलग्रामी, उमेश शर्मा बेबाक, सीए रवि कुमार, साहित्यकार कुमार सुबोध एवं वरिष्ठ पत्रकार ओम प्रकाश प्रजापति विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए। काव्य पाठ कर सबका मन मोहने वाले कवियों डॉ. मनोज कामदेव, शोभा सचान, डॉ. तूलिका सेठ, डॉ. सुधीर त्यागी, डॉ. सुरुचि सैनी, डॉ. उषा श्रीवास्तव, डॉ. राजेश श्रीवास्तव राज, पूजा श्रीवास्तव, सीमा सागर शर्मा, अजीत श्रीवास्तव, अशोक कुमार आदि को भी सम्मानित किया गया। अंत में केक काटकर रमा सिंह का जन्म दिवस धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का संयोजन अखिल भारतीय साहित्य परिषद महानगर इकाई के सचिव अजीत श्रीवास्तव एवं देवप्रभा प्रकाशन के प्रकाशक कवि डॉ. चेतन आनंद ने किया। सुविख्यात कवयित्री ममता लड़ीवाल के कुशल संचालन ने समारोह में चार चांद लगा दिये। इस मौके पर डॉ. चेतन आनंद ने बताया कि अब तक देश की आधा दर्जन वरिष्ठ कवयित्रियों को महादेवी सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। इनके नाम इस प्रकार हैं राजकुमारी रश्मि ग्वालियर, डॉ. मधु भारतीय गाजियाबाद, डॉ. सीता सागर गाजियाबाद, नारायणी शुक्ला कानपुर, डॉ. मधु चतुर्वेदी गजरौला और अब प्रमिला भारती दिल्ली। 

कोई टिप्पणी नहीं: