दरभंगा : रसायनशास्त्र विषय के पुस्तक का हुआ विमोचन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 27 नवंबर 2024

दरभंगा : रसायनशास्त्र विषय के पुस्तक का हुआ विमोचन

Book-inaugration-darbhanga
दरभंगा (रजनीश के झा)। महाराज लक्ष्मीश्वर सिंह महाविद्यालय, दरभंगा के सभागार में बिहार के प्रसिद्ध शिक्षक प्रोफेसर कामेश्वर झा, उपाध्यक्ष, राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा परिषद, पटना ने एमएलएसएम कॉलेज, दरभंगा में मुख्य अतिथि के रूप में रसायन विज्ञान के क्षेत्र में क्रांति लाने के लिए "केमिस्ट्री बोर्ड क्रैकर" पुस्तक का विमोचन किया। बहुप्रतीक्षित पुस्तक, "केमिस्ट्री बोर्ड क्रैकर" आज आधिकारिक तौर पर एक समारोह में जारी की गई, जिसमें रसायन विज्ञान के क्षेत्र में सम्मानित शिक्षकों, छात्रों और शोधार्थियों ने भाग लिया। मोहल्ला महाराजगंज निवासी मोहम्मद मसूद आलम के पुत्र एवं आजाद चौक नाका- 5 स्थित आलम क्लासेज ऑफ़ केमिस्ट्री एंड बायोलॉजी के डायरेक्टर डॉ. एम एम आलम द्वारा लिखित, यह पुस्तक व्यापक मार्गदर्शिका छात्रों को आत्मविश्वास के साथ रसायन विज्ञान बोर्ड परीक्षा उत्तीर्ण करने में मदद करने के लिए डिज़ाइन की गई है। पुस्तक संपूर्ण तैयारी में सहायता के लिए प्रमुख अवधारणाओं, सचित्र उदाहरणों और अभ्यास प्रश्नों की गहन कवरेज प्रदान करती है। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य सह अध्यक्ष प्रोफेसर शंभू कुमार यादव 'केमिस्ट्री बोर्ड क्रैकर' को लॉन्च करते हुए हर्षित हैं, जो सूक्ष्म शोध और विशेषज्ञता का परिणाम है। उन्होंने कहा कि यह पुस्तक बच्चों के लिए काफी अच्छी है तथा अंग्रेजी एवं हिंदी बाइलिंगुअल भाषा में उपलब्ध है। डॉ. एम एम आलम का लक्ष्य रसायन विज्ञान को छात्रों के लिए सुलभ और सरल बनाना है, और हमें विश्वास है कि यह पुस्तक बच्चों को बोर्ड परीक्षा में सर्वोच्च अंक प्राप्त करने में अमूल्य संसाधन बनेगी। " पुस्तक विमोचन समारोह में सामाजिक विज्ञान संकाय के पूर्व डीन प्रोफेसर रवीन्द्र चौधरी के मुख्य भाषण हुए, जिन्होंने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के महत्व और छात्रों की सफलता पर "रसायन विज्ञान बोर्ड क्रैकर" जैसे नवीन संसाधनों के प्रभाव पर जोर दिया। "केमिस्ट्री बोर्ड क्रैकर" अब प्रमुख बुकस्टोर्स और ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है। इस मौके पर डॉ शौकत अंसारी, डॉ अनिल कुमार चौधरी, डॉ संजय कुमार झा, डॉ नंदकिशोर झा डॉ लोकनाथ झा, डॉ आनन्द मोहन झा, डॉ अनुप्रिया रानी, डॉ कुमुद कुमारी डॉ प्रियंका लाल, ई आरी खान, डॉ टी आलम, डॉ सुबोध चंद्र यादव, फारूक आजम सहित सभी गणमान्य शिक्षक एवं छात्र-छात्रा उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: