पटना : जीपीओ और कॉपर टिकट पर बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल द्वारा माय स्टाम्प का विमोचन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

पटना : जीपीओ और कॉपर टिकट पर बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल द्वारा माय स्टाम्प का विमोचन

Stamp-inaugration-patna
पटना, 21 नवंबर (रजनीश के झा)। बिहार के मुख्य पोस्टमास्टर जनरल अनिल कुमार ने गुरुवार( 21 नवंबर 2024) को मेघदूत भवन, जी.पी.ओ. परिसर, पटना में कॉपर टिकट जारी होने के 250 वर्ष और पटना जीपीओ की स्थापना के 107 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में अपार हर्ष के साथ एक माई स्टाम्प जारी किया। इस अवसर पर श्री कुमार ने कहा, की “31 मार्च 1774 को दुनिया ने संचार के इतिहास में एक क्रांति देखी, जब डाक के संचरण के लिए तत्कालीन अजीमाबाद और वर्तमान में बिहार की राजधानी पटना से पहला ‘प्रीपेड टोकन’जारी किया गया,जिसे ‘कॉपर टिकट’ के रूप में जाना जाता है। यह तांबे का डाक टिकट भारत के गवर्नर जनरल श्री वारेन हेस्टिंग्स के प्रशासन के दौरान पूर्वी भारत बंगाल प्रेसीडेंसी द्वारा जारी किया गया था।उस समय थॉमस इवांस प्रेसीडेंसी में पोस्टमास्टर जनरल थे और  चार्ल्स ग्रीम डिप्टी पोस्टमास्टर जनरल पटना थे। श्री कुमार ने कहा कि पटना जी.पी.ओ. भवन ब्रिटिश पुनरुत्थान गौथिक वास्तुकला शैली में अंग्रेज वास्तुकार जोसेफ फिलिप्स मुनिंग द्वारा 22.9 एकड़ भूमि पर 1.93 लाख वर्ग फुट में निर्माण की नीव लॉर्ड चार्ल्स हार्डिंग ने 1915 में रखी और 2.69 लाख रुपये की लागत से 1 जुलाई 1917 को उद्घाटन किया गया। इस इमारत को वर्ष 2000 में 1.25 करोड़ रुपये की लागत से पांच उद्यानों, दो भित्तिचित्रों और एक राजसी सहस्राब्दी द्वार और तीन पोर्टिको के साथ पुनर्निर्मित किया गया था।

 

​मीडिया से बात करते हुए, श्री कुमार ने कहा कि यह बिहार के प्रत्येक निवासी के लिए गर्व और खुशी की बात है कि इन दो ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित विरासतों की थीम पर "माई स्टैम्प" जारी किया गया है। इसके बाद, हर कोई निकटतम डाकघर से संपर्क करके कॉपर टिकट के 250वें वर्ष और पटना जीपीओ के 107वें वर्ष की थीम पर माय स्टाम्प टिकट प्राप्त कर सकता है। मौक़े पर परिमल सिन्हा, पोस्टमास्टर जनरल, उत्तरी क्षेत्र मुजफ्फरपुर, मनोज कुमार, पोस्टमास्टर जनरल, पूर्वी क्षेत्र, भागलपुर, पवन कुमार, निदेशक डाक सेवाएँ ने अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम को सुशोभित किया। इस कार्यक्रम में नरसिंह महतो, सतर्कता अधिकारी, रंजय कुमार सिंह, मुख्य पोस्टमास्टर, पटना जीपीओ,  राजदेव प्रसाद, एसएसआरएम पीटी डिवीजन, मनीष कुमार, एसएसपीओ, पटना डिवीजन, रॉबिन चंद्रा, सहायक निदेशक (फिलैटली), अनिल कुमार, उप मुख्य पोस्टमास्टर (प्रशासन), पटना जीपीओ, कुमारी सरिता, उप मुख्य पोस्टमास्टर (मेल एवं ट्रेजरी),बिहार सर्किल कार्यालय  के अधिकारी और कई प्रतिष्ठित डाक टिकट संग्रहकर्ता, मीडियाकर्मी और आम जनता इस स्वर्णिम पल के साक्षी बने।

कोई टिप्पणी नहीं: