पूर्णिया (रजनीश के झा)। 23 नवंबर 2024 को पूर्णिया एक ऐतिहासिक आयोजन का साक्षी बनेगा, जब भारतीय क्रिकेट के दिग्गज और राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह विद्या विहार रेजिडेंशियल स्कूल, परोरा में नवनिर्मित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन करेंगे। यह स्टेडियम विद्या विहार ग्रुप के संस्थापक एवं प्रख्यात शिक्षाविद *रमेश चंद्र मिश्र* और उनकी धर्मपत्नी विजयलक्ष्मी की स्मृति में स्थापित किया गया है। हरभजन सिंह ने वीडियो संदेश के जरिए अपनी उपस्थिति की पुष्टि करते हुए आयोजन में शामिल होने की खुशी जताई है। नवनिर्मित रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम, जिसका उद्घाटन स्वयं हरभजन सिंह करेंगे, 2000 से अधिक दर्शकों की क्षमता के साथ अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित है। इस स्टेडियम का निर्माण खेल प्रतिभाओं को उभारने और उन्हें पेशेवर प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से किया गया है। खेल और शारीरिक विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से विद्या विहार द्वारा क्रिकेट एकेडमी और फुटबॉल एकेडमी की शुरुआत की जा रही है। ये एकेडमी युवा खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोचों द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करेंगी, जिससे स्थानीय प्रतिभाओं को निखारने में मदद मिलेगी। यह आयोजन शिक्षाविद रमेश चंद्र मिश्र की स्थायी विरासत को सम्मान देने का एक महत्वपूर्ण प्रयास है। उनके अधूरे सपनों को साकार करने के इस आयोजन में समाज और खेल जगत की प्रख्यात हस्तियों की उपस्थिति इसे और भी यादगार बना देगी। यह समारोह न केवल शिक्षा और खेल के क्षेत्र में योगदान देने वालों का सम्मान करेगा, बल्कि युवाओं के लिए एक प्रेरणास्त्रोत भी बनेगा।
सोमवार, 11 नवंबर 2024
Home
पूर्णियाँ
बिहार
पूर्णिया : रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन करने पहुंचेंगे टर्बनेटर हरभजन
पूर्णिया : रमेश विजयलक्ष्मी मेमोरियल स्टेडियम का उद्घाटन करने पहुंचेंगे टर्बनेटर हरभजन
Tags
# पूर्णियाँ
# बिहार
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
बिहार
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें