सीहोर : प्रजापति समाज धर्मं जागरण रथ यात्रा सीहोर पहुंची - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

सीहोर : प्रजापति समाज धर्मं जागरण रथ यात्रा सीहोर पहुंची

  • प्रजापति समाज  ने की धर्मगुरू संत शिरोमणी श्री यादे माता और संत गोराजी कुम्हार को राष्ट्रीय संत घोषित करने की मांग

Prajapati-samaj-sehore
सीहोर। गुजरात से प्रारंभ हुई प्रजापति समाज धर्मं जागरण रथ यात्रा बुधवार को सीहोर पहुंची। अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के पदाधिकारियों कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा मंडल अध्यक्ष सुदीप सम्राट के नेतृत्व में रिसोर्ट चौराहा पर यात्रा में पहुंचे संतो का पुष्प मालाऐं पहनाकर स्वागत किया गया। सामाजिक धर्मचर्चा के दौरान संतों ने श्रीयादे प्रजापति अमृत कुम्भ महोत्सव मनाने का आहवान समाजजनों से किया।


महंत स्वामी रामनारायण महाराज ने कहा की प्रजापति समाज के धर्मगुरू संत शिरोमणी श्री यादे माता और संत गोराजी कुम्हार को राष्ट्रीय संत घोषित करने की मांग सरकार से करने और संपूर्ण भारत देश के प्रजापति कुम्हार समाज के जागरण के लिए उक्त यात्रा निकाली जा रही है। गुरुदेव अनंत विभूषित महामंडलेश्वर स्वामी सेवानंद गिरि महाराज,पंचायती अखाड़ा श्रीनिरंजनजी के आशिर्वाद से निकाली जा रही यात्रा गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश से होकर  उत्तरप्रदेश में आयोजित महाकुम्भ प्रयागराण त्रिवेणी संगम पहुंचेगी। अखिल भारतीय प्रजापति महासंघ के पदाधिकारियों ने संतो का पगड़ी मालाऐं पहनाकर स्मृति चिंह भेंटकर सम्मान किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में प्रजापति समाजबंधु सम्मिलित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं: