- विधायक अवधेश सिंह और सीबीसी के उप निदेशक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया उद्घाटन।
इस अवसर पर सोनपुर के पुलिस उपाधीक्षक नवल किशोर ने भी लोगों से अपील किया कि लोग इस मेला में भयमुक्त होकर आए और यहाँ लगे सभी प्रदर्शनी में घूमें और यहाँ लगे सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में खुद जागरुक बने और अपने आसपास और सगे सम्बन्धियों को भी जागरुक करें ताकि सभी लोग इस जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके और साल 2047 तक हमारा राष्ट्र विकसित बन सके। कार्यक्रम के दौरान लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों का मनोरंजन भी किया गया और साथ ही साथ प्रश्नतरी करके विजेता को स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के अंत में विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली भी निकाली गई। इस कार्यक्रम का संचालन सीबीसी के अधिकारी अमरेंद्र मोहन और धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश सिंह ने किया। मौके सीबीसी पटना के नवल झा,अभय कुमार,ईश्वरया सहित अन्य शामिल थे। फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान के अंतर्गत एक महीने तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से फोटो प्रदर्शनी और लोक - सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ प्रतिदिन प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा और विजेता को पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें