पटना : सोनपुर मेला में एक महीने तक चलने वाले "फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान" का हुआ शुभारंभ। - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 नवंबर 2024

पटना : सोनपुर मेला में एक महीने तक चलने वाले "फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान" का हुआ शुभारंभ।

  • विधायक अवधेश सिंह और सीबीसी के उप निदेशक संजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया  उद्घाटन। 

Sonpur-mela-photo-exibition
पटना/ हाजीपुर, 21 नवम्बर (रजनीश के झा) । केंद्रीय संचार ब्यूरो, सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, पटना द्वारा भारत सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न महत्वाकांक्षी  योजनाओं के माध्यम से देश को विकसित राष्ट्र बनाने के उद्देश्य से "विकसित भारत @ 2047 - विकसित भारत के पथ पर अग्रसर" विषय पर सोनपुर मेला में एक महीने तक "फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान" का उदघाटन  विधायक  अवधेश सिंह और सीबीसी प्रमुख सह  उप निदेशक संजय कुमार द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक अवधेश सिंह ने भारत सरकार की महत्वकांक्षि  योजनाओं जैसे विश्वकर्मा योजना योजना, आयुष्मान कार्ड आदि के बारे में विस्तार से बताया।उन्होंने कहा कि विकसित भारत का सपना तभी सफल होगा जब सभी लोगों का विकास होगा। इसके लिए लोगों को सरकार द्वारा चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ लेकर अपने को विकास से जोड़ना होगा। साथ ही साथ उन्होंने  एक पेड़ माँ ने नाम अभियान के तहत लोगों से एक पेड़ लगाने की अपील भी की। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए केंद्रीय संचार ब्यूरो के उप निदेशक संजय कुमार ने कहा कि  इस फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान का मुख्य उद्देश्य समाज के सभी तबकों को केंद्र की   योजनाओं से जोड़ना है ताकि लोग सरकारी योजना का लाभ उठा सकें।


इस अवसर पर  सोनपुर के पुलिस उपाधीक्षक  नवल किशोर  ने भी लोगों से अपील किया कि लोग इस मेला में भयमुक्त होकर आए और यहाँ लगे सभी प्रदर्शनी में घूमें और यहाँ लगे सरकार के महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में खुद जागरुक बने और अपने आसपास और सगे सम्बन्धियों को भी जागरुक करें ताकि सभी लोग इस जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले सके और साल 2047 तक हमारा राष्ट्र विकसित बन सके। कार्यक्रम के दौरान लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों का मनोरंजन भी किया गया और साथ ही साथ प्रश्नतरी करके विजेता को स्मृति चिन्ह से सम्मानित भी किया गया।  कार्यक्रम के अंत में विधायक द्वारा हरी झंडी दिखाकर जागरुकता रैली भी निकाली गई। इस कार्यक्रम का संचालन सीबीसी  के अधिकारी अमरेंद्र मोहन और धन्यवाद ज्ञापन प्रकाश सिंह ने किया। मौके सीबीसी पटना के नवल झा,अभय कुमार,ईश्वरया सहित अन्य शामिल थे। फोटो प्रदर्शनी सह जागरुकता अभियान के अंतर्गत एक महीने तक प्रतिदिन दोपहर 12 बजे से  फोटो प्रदर्शनी और लोक - सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही साथ प्रतिदिन प्रश्नोत्तरी का भी आयोजन किया जाएगा और विजेता को पुरुस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं: