मधुबनी (रजनीश के झा)। सूचना जनसंपर्क विभाग द्वारा चयनित संस्था जन जागरण युवा समिति, मधुबनी तथा संगीत एवं ललित कला समिति, मधुबनी द्वारा जिला जनसंपर्क कार्यालय के तत्वाधान में श्रम संसाधन विभाग के योजनाओं पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोज किया गया। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि सरकार द्वारा श्रमिकों का पंजीकरण कराया जा रहा है । पंजीकृत श्रमिकों को दुर्घटना या मृत्यु होने पर राशि प्रदान की जाएगी तथा श्रमिकों को पेंशन भी प्रदान की जाएगी। श्रमिकों को पंजीकरण के लिए आधार कार्ड ,फोटो, बैंक पासबुक एवं 90 दिन किए गए काम स्वलिखित प्रमाण पत्र निबंधन के समय देना होगा। आज बेनीपट्टी बाजार के निकट एवं ऊंचेट शक्तिपीठ के निकट नुक्कड़ नाटक किया गया। जिसमें कलाकार के रूप में रागिनी झा ,निशांत कुमार, रूपांजलि कुमारी ,मनजीत गुप्ता, संजीव कुमार, अवध कपड़ी, गोपाल कपड़ी, संतोष यादव शहित 10 कलाकारो ने अपनी कला के माध्यम से लोगों को जागरूक किया ।वहीं दूसरी ओर आज फूलपरास प्रखंड के निकट एवं फूलपरास बाजार में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें कलाकार के रूप में स्वाति कुमारी ,मनोज राम, रमेश राम ,अघनु दास, अनिल कुमार, राजू कुमार चौधरी, मृत्युंजय शाह, विकास कुमार, निभा झा 10 कलाकार शामिल हुए । कलाकारों ने गीत संगीत एवं नाटक के माध्यम से श्रम संसाधन विभाग द्वारा चलाए जा रहा है योजनाओं के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बताया कि विभिन्न स्थानों पर 6 नवंबर तक नाटक आयोजित किए जाएंगे। नुक्कड़ नाटक के माध्यम से बताया गया कि सरकार द्वारा श्रमिकों का पंजीकरण कराया जा रहा है। इसके साथ ही श्रम संसाधन विभाग के कई योजनाओं की जानकारी नुक्कड़ नाटक ,गीत संगीत के माध्यम से दी जा रही है । संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा नुक्कड़ नाटक टीम का मॉनिटर भी किया जा रहा है।
सोमवार, 4 नवंबर 2024
मधुबनी : श्रमिकों के जागरूकता हेतु किया गया नुक्कड़ नाटक का आयोजन
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें