वाराणसी (सुरेश गांधी)। कारपेट इक्सपोर्ट प्रमोशन कौंसिल के पूर्व प्रशासनिक सदस्य उमेश गुप्ता मुन्ना की बेटी चारुश्री गुप्ता की शादी में कारपेट इंडस्ट्री से जुड़े लोगों के अलावा कई नामचीन हस्तियों का जमावड़ा रहा। भदोही के सेलीब्रेशन लॉन में रविवार को धूमधाम से संपंन हुई इस वैवाहिक समारोह में चारुश्री गुप्ता पुत्री सुशीला पत्नी उमेश गुप्ता एवं मृणाल भाटिया पुत्री सुनीला पत्नी राजकमल भाटिया हर हर महादेव जयघोष के बीच एक-दुसरे को वरमाला पहनाया। इसके बाद रग सेंटर स्थित आवास में अग्नि को साक्षी मानकर वैदिक मंत्रोचार के बीच सात फेरे लेते हुए सात जन्मो तक के लिए एक-दुसरे के हो गए। शादी में शामिल होने वालों में सीईपीसी के पूर्व चेयरमैन वीआर शर्मा, सिद्धनाथ सिंह, पदेन चेयरमैन कुलदीप राज वट्टल, काका ओवरसीज ग्रूप के डायरेक्टर योगेन्द्र राय काका, प्रशासनिक समिति के सदस्य मो. वासिफ अंसारी, अनिल कुमार सिंह, असलम महबूब, दीपक खन्ना, रवि पटोदिया, हुसैनी जाफ़र हुसैन, गुलाब गुप्ता, प्रभुदयाल गुप्ता पंकज बरनवाल, रुपेश बरनवाल, पीयूष कुमार बरनवाल सीईपीसी के पूर्व सदस्य घनश्याम शुक्ला, राजेन्द्र मिश्रा, नामित बरनचवाल, प्रत्युश बरनवाल, विनय कमार जैन, एकमा के पूर्व अध्यक्ष ओंकारनाथ मिश्रा, ओंकारनाथ मिश्रा बच्चा भैया, प्रत्युश बरनवाल, ओेपी कारपेट के वेद गुप्ता, एकमाध्यक्ष मो रजा खां, मौलाना फैसल अशरफी, मैंब वूलेन के रियाजल हसनैन अंसारी बाबू भाई, कुंवर शमीम अंसारी, मकसद अहमद, पूर्व ब्लाक प्रमुख दिनेश यादव, रंजन जायसावल आदि उनकी शादी के गवाह बने और वर वधू को सुखमय जीवन का आर्शीवाद दिया। बता दें, कारपेट इंडस्ट्री के सबसे बड़े संगठन कारपेट इक्स्पोर्ट कौंसिल के नौ बार के प्रशासनिक सदस्य रह चुके उमेश गुप्ता मुन्ना की संतानों में सबसे छोटी बेटी चारुश्री की शादी दिल्ली के राजकमल भाटिया के पुत्र मृणाल से हो गई। इस अवसर पर गणमान्य मेहमानों के अलावा कई वीवीआइपी मेहमानों ने वर वधू को बाबा विश्वनाथ से सुखमय में जीवन की कामना करते हुए आर्शीवाद दिया।
सोमवार, 25 नवंबर 2024
वाराणसी : उमेश गुप्ता की बेटी की शादी में लगा नामचीन हस्तियों का जमावड़ा
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें