- भ्रष्टाचारियों से वसूले जाए जनता के 30 करोड़ रूपये, उखड़ी सीहोर से श्यामपुर तक की एफ डी आर सड़क
आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाध्यक्ष कृष्णपाल सिंह बघेल के नेतृत्व में कलेक्टर प्रवीण सिंह से मिलकर मध्य प्रदेश के राज्यपाल के नाम डिप्टी कलेक्टर वंदना राजपूत को ज्ञापन दिया। आम आदमी पार्टी जिलाध्यक्ष बघेल ने कहा कि जिले के सीहोर से श्यामपुर सड़क निर्माण आधुनिक प्रयोग के साथ किया गया था जिस में विदेशी तकनीक के नाम पर लगभग 30 करोड़ रूपये शासन का खर्च हुआ था इस सड़क से तीन सौ से अधिक गांव जुड़े हुए है वही सीहेार से कालापीपल शाजापुर, कुरावर राजगढ़ नरसिंहगढ़ दोराहा सहित अनेक गांवों तक जाने के लिए हजारों नागरिक वाहन चालक इस सड़क का उपयोग करते है। प्रदेश की इस सड़क निर्माण में पहली बार एफडीआर तकनीक का उपयोग किया गया था लेकिन यह आधुनिक सड़क तय अवधि से पहले ही खराब हो गई है। सड़क के निर्माण में भारी भ्रष्टाचार हुआ है और संबंधित निर्माण कंपनी की अनियमितताओं के कारण सड़क को काफी नुकसान पहुंचा है। जनता के टैक्स की गाढ़ी कमाई को लूटा गया है। इस सड़क पर हुए गहरों गडढों के कारण हर दिन हादसे हो रहे है। घटिया सड़क निर्माण में सत्ताधारी दल के नेताओं और संबधित विभागीय अधिकारियों की संलिपता हो सकती है। आम आदमी पार्टी ने जनहित में तत्काल सड़क निर्माण की निष्पक्ष जांच कराने की मांग राज्यपाल से की है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें